
जिस बॉर्डर को पार करके पाकिस्तान से सीमा हैदर भारत आकर बस गई, उसी बॉर्डर को पार करके पोलैंड के तीन दोस्त भी इंडिया आए हैं. हालांकि, ये तीनों 10000 किलोमीटर दूर पोलैंड से ट्रक से भारत सिर्फ घूमने के लिए आए हैं. अभी इन्होंने नेपाल के जरिए गोरखपुर में एंट्री की. अब बाघा बॉर्डर होते हुए तीनों पाकिस्तान उसके बाद ईरान होते हुए पोलैंड वापस जाएंगे. इन तीन साथियों की कहानी काफी दिलचस्प है. आइए जानते हैं...
गोरखपुर में 'आजतक' के साथ बातचीत में इन्होंने बताया कि पहले वह ट्रक से नेपाल गए थे. नेपाल से वापस उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया, फिर नई दिल्ली होते हुए पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर जाएंगे. आखिर में वहां से वापस 10000 किलोमीटर का सफर तय करके पोलैंड जाएंगे.
गौरतलब है कि पोलैंड के इन तीन साथियों में से एक इसी ट्रक से 1979 में भी यात्रा कर चुके हैं. उसी मोमेंट को दोबारा से जीने के लिए वह 2025 में एक बार फिर ट्रक के साथ भारत पहुंचे हैं. इसके पहले 2023 में पाकिस्तान बॉर्डर पर अप्रूवल ना मिलने की वजह से इनको वापस पोलैंड जाना पड़ा था, लेकिन इस बार ये लोग सारे कागजात को दुरुस्त करके आए हैं.
सबसे पहले इन्होंने अपने ट्रक को मुंबई तक पानी के जहाज से मंगाया, उसके बाद मुंबई से अपने ट्रक पर सवार होकर सीधे नेपाल पहुंचे. नेपाल से वापस उत्तर प्रदेश होते हुए नई दिल्ली जा रहे हैं, वहां पर शुक्रवार तक स्टे करके और अपने देश के एंबेसी से मिलकर, दोस्तों से मिलकर अटारी बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश करेंगे. इसके लिए उनके सारे जरूरी डॉक्यूमेंट और कागजात कंप्लीट हैं. पोलैंड पहुंचने में उन्हें 30 से अधिक दिन का समय लगेगा.
उन्होंने कहा कि उन्हें भारत आकर बहुत अच्छा लगा. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. फिर भारत आने की इच्छा है. पहले ही वो आ चुके हैं. एक बार में तीनों ने कई देशों की यात्रा की है, वो भी ट्रक से.