Advertisement

जालौन में छेड़छाड़ के विरोध में लड़की को जिंदा जलाया, परिजनों ने कहा- शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक युवती ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो सनकी लड़के ने उसे जिंदा जला दिया. लड़की के परिजन उसे फौरन लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में एक डिलीवरी बॉय ने लड़की से उसके फ्लैट में रेप करने की कोशिश की.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
अलीम सिद्दीकी/अरुण त्यागी
  • जालौन/ग्रेटर नोएडा,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़के ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र के मुहाना गांव की है.

दरअसल लड़की ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो सिरफिरे युवक ने नाबालिग लड़की के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. सरेराह लड़की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा देने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.

Advertisement

आनन फानन में लड़की के परिजन लड़की को इलाज के लिए लेकर उरई के जिला अस्पताल पहुंचे. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक पिछले कई महीनों से लड़की के साथ छेड़खानी कर उसे परेशान कर रहा था. लड़की के परिजनों ने बताया कि आरोपी की शिकायत वो पहले भी कई बार पुलिस से कर चुके हैं लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ग्रेटर नोएडा में रेप की कोशिश

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी एक युवती से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. बिसरख थाना क्षेत्र में एक हाई राइज सोसाइटी में ऑर्डर लेकर पहुंचे  डिलीवरी बॉय ने युवती से मारपीट कर उससे रेप की कोशिश की.

डिलीवरी बॉय अंडा और ब्रेड की डिलीवरी देने के लिए युवती के फ्लैट में गया था जहां उसे अकेला पाकर उसने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर रेप की कोशिश करने लगा. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार डिलीवरी बॉय की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement