Advertisement

महोबा में खड़े ट्रक का राजस्थान में कटा 10 लाख का चालान, पीड़ित ने लिखा भरतपुर DM को पत्र

महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत पहरा गांव में पिछले 6 माह से खड़े ट्रक नंबर (UP95T3527) का 460 किलोमीटर दूर राजस्थान प्रदेश के जनपद भरतपुर में 10 लाख रुपये के चालान हुआ. मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया. ARTO ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महोबा में खड़े ट्रक का राजस्थान में कटा चालान महोबा में खड़े ट्रक का राजस्थान में कटा चालान
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा जिल में रहने वाले एक ट्रक मालिक को राजस्थान के खनन माफियाओं ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया. जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव में खड़े ट्रक का नंबर इस्तेमाल कर राजस्थान के भरतपुर जिले में खनन माफियाओं ने 10 लाख रुपये के चालान काटवा दिया. एआरटीओ विभाग में ट्रक का फिटनेस कराने गए ट्रक मालिक को चालान पता चला तो वह दंग रह गया. पीड़ित की शिकायत पर एआरटीओ ने राजस्थान जनपद भरतपुर के डीएम को जांच के लिए पत्र लिखा है.

Advertisement

महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत पहरा गांव में पिछले 6 माह से खड़े ट्रक नंबर UP95T3527 का 460 किलोमीटर दूर राजस्थान प्रदेश के जनपद भरतपुर में 10 लाख रुपये के चालान हुआ. मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया कि कैसे राजस्थान के शातिर खनन माफियों ने यूपी के सबसे पिछड़े जनपद महोबा के एक ट्रक मालिक को लाखों रुपये का चूना लगा डाला.

महोबा में खड़े ट्रक का कटा 10 लाख का चालान 

पीड़ित ट्रक के मालिक ने बताया कि वह कबरई में पत्थर ढोने का काम करते हैं. ट्रक की फिटनेस खत्म होने पर जब वह एआरटीओ ऑफिस पहुंचे तो विभागीय अधिकारी ने उनके ट्रक का फिटनेस करने से मना कर दिया. अधिकारी ने उन्हें बताया कि राजस्थान में उनके 10 लाख रुपये का चालान हुआ है. यह सुनकर उनके होश उड़ गए. जो ट्रक जिले से बाहर कभी नहीं गया और 6 महीने से यहीं खड़ा है कैसे राजस्थान में उसका 10 लाख रुपये का चालान कट गया. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

एआरटीओ विभाग में जांच कराई तो पता चला कि राजस्थान के भरतपुर जनपद अंतर्गत नागल पहाड़ी इलाके में अलग-अलग एक दर्जन से अधिक चालान ट्रक के नाम पर कटे हैं. जिनकी अनुमानित राशि 10 लाख रुपये है. जांच के दौरान यह भी पता चला कि ट्रक के नाम पर खनन रॉयल्टी भी जारी की गई है. यहीं नहीं बीते 3 सितंबर को महोबा में खड़े उक्त ट्रक का राजस्थान के भरतपुर जनपद के नागल पहाड़ी में संचालित सिंडिकेट स्टोन क्रेशर के नाम से उक्त ट्रक नंबर पर खनन रॉयल्टी WTNW107352555 जारी हुई.  

एआरटीओ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर ARTO महोबा दयाशंकर ने बताया कि पीड़ित ने एक लिखित प्रार्थना पत्र एआरटीओ विभाग में देकर जारी लाखों रुपये के चालान के संबंध में जांच और कार्रवाई की मांग की. जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement