Advertisement

1-2 या 3 नहीं... चलती बुलेट पर सवार थे 7 लोग, पुलिस ने काटा ₹9 हजार 500 रुपए का चालान

Viral Video: पास से गुजर रहे किसी कार सवार राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो का  संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए 9500 रुपए का चालान कर दिया है. 

बाइक सवार 7 युवकों के वीडियो का फुटेज. बाइक सवार 7 युवकों के वीडियो का फुटेज.
देवेंद्र कुमार शर्मा
  • हापुड़,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

UP News: हापुड़ जिला पुलिस ने 7 लोगों के एक बुलेट बाइक पर सवार होने के वीडियो को लेकर एक्शन लिया है. एक-दो नहीं, बल्कि 7 युवक अपनी जान की परवाह किए बिना तेज रफ्तार बुलेट बाइक पर सवार थे. पास से गुजर रहे किसी कार सवार राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए 9500 रुपए का चालान कर दिया है. 

Advertisement

हापुड़ पुलिस के मीडिया सेल ने बताया, जनपद हापुड़ में एक बाइक पर क्षमता से अधिक सवारी बिठाकर चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

इस मामले में हापुड़ यातायात पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बाइक का 9 हजार 500 रुपये का चालान कर दिया. इसके साथ ही हापुड़ पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से अपील की है कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि विरुद्ध हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement