Advertisement

UP: नदी से जिंदा सांप पकड़ कर खा गया दस्यु गंगा प्रसाद केवट, वीडियो वायरल

फतेहपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक शख्स नदी से जिंदा सांप पकड़कर उसे खा गया. शख्स की पहचान दस्यु गंगा प्रसाद केवट उर्फ फौजी के तौर पर हुई है. दस्यु बदमाश शंकर की मौत के बाद गंगा प्रसाद केवट खुद गैंग चलाता था. हाल ही में वो लंबी सजा काटने के बाद जेल से बाहर आया है.

जिंदा सांप पकड़ कर खा गया दस्यु गंगा प्रसाद केवट जिंदा सांप पकड़ कर खा गया दस्यु गंगा प्रसाद केवट
नीतेश श्रीवास्तव
  • फतेहपुर,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक शख्स नदी से जिंदा सांप पकड़कर उसे खा रहा है. शख्स की पहचान दस्यु गंगा प्रसाद केवट उर्फ फौजी के तौर पर हुई है. एक समय पर इस डकैत से लोग थर-थर कांपते थे.

दस्यु बदमाश शंकर की मौत के बाद गंगा प्रसाद केवट खुद गैंग चलाता था. हाल ही में वो लंबी सजा काटने के बाद जेल से बाहर आया है. कुछ दिन पहले तक यमुना नदी में मछली का शिकार करने लगा था. अब जहरीले सांप पकड़कर खाने लगा. 

Advertisement

सांप पकड़ कर खाया गया दस्यु गंगा प्रसाद केवट

जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के कालका का डेरा मजरे अहमदगंज तिहार गांव में गंगा प्रसाद उर्फ फौजी अपने ससुराल में रह रहा था. वो मूल रूप से बांदा जिले के कमासिन के कगार गांव का निवासी है. उसके खिलाफ फतेहपुर व बांदा जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं. एक मामले में उसे उम्र कैद की सजा हुई थी, लंबी सजा काटने के बाद वो अपराध की दुनिया को छोड़कर यमुना नदी में मछली का शिकार करने लगा था. लेकिन कुछ दिन बाद वह नदी से सांप पकड़कर उसे खाने लगा. 

सांप खाने की बात धीरे- धीरे इलाके में फैलने लगी पर किसी को यकीन नहीं हुआ. पांच दिन पहले गंगा प्रसाद केवट यमुना किनारे मछली का शिकार कर रहा था, तभी नाव के नीचे एक जहरीला सांप आ गया.

Advertisement

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

सांप को देखकर लोग भागने लगे लेकिन गंगा प्रसाद ने उसे पकड़ लिया और पानी से धोकर उसे जिंदा खाने लगा. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सांप खाने के अलावा गंगा प्रसाद अपनी खोपड़ी से नारियल भी तोड़ने का दावा भी करता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement