Advertisement

Gorakhpur News: 'तुम्हारे बुलडोजर बाबा तो हमारे संत कबीर नगर में हार गए...', ससुराल पक्ष का मजाक बर्दाश्त नहीं कर सका गोरखपुर का लड़का, इस अंदाज में बारात लेकर पहुंचा

UP News: जब शादी तय हुई तो बेटे के ससुराल पक्ष के लोगों ने मजाक में ताना मारते हुए कहा कि इस बार बुलडोजर वाले बाबा की पार्टी तो खलीलाबाद में चुनाव ही हार गई है. यह बात दूल्हे को बेहद नागवार गुजरी और उसने ठान लिया कि वह अपनी बारात बुलडोजर पर ही लेकर जाएगा.

बुलडोजर पर निकली अनोखी बारात. बुलडोजर पर निकली अनोखी बारात.
रवि गुप्ता
  • गोरखपुर ,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में खुद को योगीसेवक बताने वाला एक दूल्हा बुलडोजर पर सवार होकर बारात के साथ अपनी दुल्हनिया को ब्याहने अपने घर से निकला. यह खबर धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में तेजी से फैलने लगी और लोग तमाशबीन भी बने रह गए. इस अनोखी बारात की कहानी बहुत दिलचस्प है...

दरअसल, शादियों का शुभ मुहूर्त अगले एक सप्ताह के लिए प्रारंभ हुआ तो हर जगह शादियों की शहनाई गूंजना शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में गोरखपुर के खजनी तहसील के उनवल बाजार निवासी मोहनलाल वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा का विवाह 9 जुलाई को संतकबीर नगर के खलीलाबाद रहने वाले एक परिवार में तय हुआ था.

Advertisement

तय तिथि के अनुसार मंगलवार की देर शाम यानी 9 जुलाई को विवाह की रस्म शुरू हुई. ऐसे में परछावन की रस्म के लिए दूल्हा बुलडोजर पर सवार हो गया. बुलडोजर पर जब बारात निकली तो सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई. लोग बड़े ही उत्सुकता के साथ इस बारात को देख रहे थे. अब यह बारात लोगों में चर्चा का विषय बन गई है.

इस दौरान बुलडोजर पर सवार दूल्हे पर पुष्पों की वर्षा भी लोग करने लगे जिसे लेकर दूल्हा काफ़ी उत्साहित था और वो अपने शाही रथ पर अपने जीवन के सबसे स्पेशल दिन को जी रहा था और ख़ुशी से झूम रहा था. देखें Video:-

यह वजह आई सामने 
दरअसल, दूल्हा यानी कि कृष्णा वर्मा ख़ुद को योगी सेवक बताता है. बुलडोजर पर बारात निकालने के पीछे एक बहुत ही दिलचस्प बात सामने आई. दूल्हे के परिजनों का कहना है कि खलीलाबाद में जब शादी तय हुई तो बेटे के ससुराल पक्ष के लोगों ने मजाक में ताना मारते हुए कहा कि इस बार बुलडोजर वाले बाबा की पार्टी तो खलीलाबाद में चुनाव ही हार गई है. यह बात दूल्हे को बेहद नागवार गुजरी और उसने ठान लिया कि वह अपनी बारात बुलडोजर पर ही लेकर जाएगा.
   
लिहाज़ा शादी वाले दिन कृष्णा ने अपनी जिद को पूरी करते हुए बारात का शुभारंभ बुलडोजर से किया और परछावन की रस्म को बुलडोज़र पर सवार होकर किया. वर पक्ष के सभी लोग सहित सगे संबंधी सभी हैरान हो गए. जब बारात निकली तो बाराती भी झूमते-नाचते बुलडोजर के आगे चलते हुए दिखे, इस दौरान फूलों की वर्षा भी हो रही थी और डीजे पर गीत बज रहा था, "घुस जाले बिलिया में सांप, बिच्छू, गोजर चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर..." यह बारात लोगों में कौतूहल का विषय बनी हुई है. 

Advertisement

वहीं, ससुरालवालों को भी यह नहीं पता था कि मजाक इतना गंभीर हो जाएगा कि दूल्हा अपनी शादी वाले दिन भी बाबा यानी योगी आदित्यनाथ के प्रति दीवानगी दिखाए बिना नहीं मानेगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement