Advertisement

युवक बना महिला तांत्रिक, गांववालों को तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर लूटा, Video

तंत्र-मंत्र के चक्कर में पीलीभीत का पूरा गांव ठगी का शिकार हो गया. तांत्रिक बाबा पहले गांव में किराए का घर लेकर रहने लगा. फिर महिला का रूप धारण करके पूजा-पाठ करने लगा. गांव की महिलाएं उसे तांत्रिक बाबा समझ कर अपना दुख बताने लगीं. फिर बाबा तंत्र-मंत्र, झाड़-फूक कर इलाज करने लगा. धीरे-धीरे वह 'करण जादूगर'के नाम से फेमस हो गया.

आरोपी महिला तांत्रिक आरोपी महिला तांत्रिक
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तंत्र-मंत्र के चक्कर में पूरा गांव ठगी का शिकार हो गया. भांडा फूटते ही बाबा मौके से फरार हो गया. लोगों से लाखों रुपये की गड्डियां लेते तांत्रिक का वीडियो भी वायरल हुआ है. ठगी का पता चलते ही गांव की महिलाएं इकट्ठा होकर थाने पर जाकर प्रदर्शन करने लगीं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगी करने वाले बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

मामला पूरनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव का है. यहां शाहजहांपुर जिले का करण सिंह कुशवाहा (27 साल) किराए के घर में रह रहा था. इसके बाद गांव की महिलाओं से मिलने जुलने लगा. करण महिला की तरह सज-धजकर पूजा पाठ करता था. धीरे-धीरे गांव की महिलाएं करण को तांत्रिक बाबा समझ कर अपना दुख बताने लगीं. फिर करण तंत्र-मंत्र, झाड़-फूककर इलाज करने लगा. 

जादू-टोना कर ग्रामीण की जमीन करा ली अपने नाम

इसके बाद करण इलाके में 'करण जादूगर' के नाम से फेमस हो गया. फिर करण ने जादू-टोना कर एक ग्रामीण की जमीन को अपने नाम करा लिया. उस जमीन पर एक बड़ा आश्रम का निर्माण गांव वालों के सहयोग से कराने लगा. कभी बाबा बनकर, तो कभी सज-धज कर खूबसूरत महिला बनकर गांव की सीधी साधी महिलाओं को बेवकूफ बनाने लगा और धीरे-धीरे करण ने गांव वालों से तंत्र-मंत्र कर लाखों रुपये ऐंठ लिए.

Advertisement

देखें वीडियो...

गांव के लोगों को बना लिया वॉलेंटियर 

आश्रम निर्माण के बीच करण ने गांव की 200 से ज्यादा महिलाओं से रुपये और आधार कार्ड लेकर सबका पहचान पत्र बनाया. सबको अपना सेवक और वॉलेंटियर बना लिया. इसी तरह से गांव के आस-पास की महिलाएं भी बाबा के दरबार में आने लगीं. फिर धीरे-धीरे अर्जी लगने लगीं. कई महिलाएं अपनी जमीन, तो कोई अपना जेवर बाबा को अर्पित कर देती थी. कोई अपनी सारी जमा पूंजी अपने घर वालों से छुपाकर बाबा के दरबार में चढ़ा आती थी. 

हर महीने रुपये देने का दिया लालच

गांव की पीड़ित धनाबती देवी ने बताया, बाबा ने हम लोगों से जमीन ले ली. बाबा ने कहा कि हम आश्रम बनाएंगे. हम लोगों ने आधार कार्ड बाबा को जमा कर दिए और 100-100 रुपये भी जमा किए. बाबा ने कहा हम सभी लोगों को एक हजार 500 रुपये हर महीने आश्रम से मिलेंगे. हम भी लालच में बाबा के पास चले गए. फिर बाबा भाग गया. थाने में इसकी शिकायत की है.

मामले में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया, "थाना पूरनपुर में तीन दिन पहले एक शिकायत आई थी कि एक महिला के साथ बाबा ने ठगी की है. बाबा को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. बाबा ने पैसे वापस करने की बात की है. बाकी मामले की जानकारी ली जा रही है. वैसे रोज नए-नए लोग सामने आ रहे हैं और बाबा की ठगी का शिकार होने की जानकारी दे रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement