Advertisement

10 वादे, हाउस टैक्स और पानी का बिल माफ... यूपी निकाय चुनाव के लिए AAP का प्लान तैयार

AAP सांसद संजय सिंह ने वादा किया कि आम आदमी पार्टी की लखनऊ से मेयर उम्मीदवार अंजू भट्ट जिस दिन मेयर चुनी जाएंगी, उस दिन लखनऊ की जनता पुराना हाउस टैक्स का बकाया बिल फाड़ कर फेंक दें. निकाय चुनाव के लिए संजय सिंह ने ऐलान किया कि जितना भी बकाया हाउस टैक्स होगा, उसको माफ कर दिया जाएगा.

संजय सिंह ने जनता से किए वादे संजय सिंह ने जनता से किए वादे
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रचार रणनीति तैयार कर ली है. इसके बाद अब आम आदमी पार्टी यूपी में भी बीजेपी पर हमलावर हो गई है. इस कड़ी में आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि हाउस टैक्स के नाम पर प्रदेश के सभी नगर निगम और नगर पालिका में जनता कर साथ लूटपाट की जाती है. हाउस टैक्स ठीक करने के नाम पर रिश्वत खाई जाती है, इसलिए आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में 'हाउस टैक्स माफ' का नारा दिया है. साथ ही आम आदमी पार्टी मनमाने तरीके से भेजे जाने वाले पानी के बिलों पर भी मुक्ति दिलाएगी और पानी टैक्स भी माफ होगा.

Advertisement

संजय सिंह ने वादा किया कि आम आदमी पार्टी की लखनऊ से मेयर उम्मीदवार अंजू भट्ट जिस दिन मेयर चुनी जाएंगी, उस दिन लखनऊ की जनता पुराना हाउस टैक्स का बकाया बिल फाड़ कर फेंक दें. निकाय चुनाव के लिए संजय सिंह ने ऐलान किया कि जितना भी बकाया हाउस टैक्स होगा, उसको माफ कर दिया जाएगा. हम किस चुनावी नारे के साथ जनता के बीच जा रहे हैं, यह जानना बेहद जरूरी है. क्योंकि जब चुनाव होंगे तो उसमें जाति-धर्म का मुद्दा उठेगा और नफरत फैलाने का कारोबार भी होगा. 

आप सांसद ने कहा कि जब दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, फ्री यात्रा की राजनीति की तो लोगों ने कहा कि बजट खत्म हो जाएगा, जबकि 8 साल में दिल्ली सरकार का बजट लगातार मुनाफे में है. हम जुमला नहीं बोलते हैं, दिल्ली में जो कहा वह करके दिखाया है. आज पंजाब में हमारी सरकार है, वहां भगवंत मान सरकार फ्री बिजली देती है और 82% घरों में जीरो बिजली का बिल आता है. आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की गारंटी देती है, जुमला नहीं.

Advertisement

निकाय चुनाव के लिए संजय सिंह ने किए ये 10 वादे:

1. नगर निगम में सरकार बनने पर लखनऊ के हर वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे. यहां मुफ्त इलाज होगा.

2. झाडू चलाकर साफ शहर बनाएंगे.

3. नगर निगम स्कूलों को 1 साल में ठीक किया जाएगा.

4. रेहड़ी-पटरी वालों से अवैध वसूली बंद करवाएंगे और केंद्र सरकार के एक्ट को लागू करेंगे.

5. नगर निगम में व्यापारियों को रिश्वतखोरी से मुक्ति दिलाएंगे.

6. लखनऊ के पार्कों और राजनीतिक कारणों से दुर्दशा झेल रहे पार्कों को बेहतर किया जाएगा.

7. आवारा पशुओं की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था करेंगे.

8. नगर निगम की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा.

9. नगर निगम शहर की नालियों को ठीक करने का काम करेगा.

10. अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के नाम पर किए जाने वाले वसूली के धंधे को बंद कराया जाएगा.

25 विधायक और वरिष्ठ नेता करेंगे प्रचार

संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के 25 विधायक मंत्री और सीनियर नेता, निकाय चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. एक मौका आपने पीएम मोदी को, दूसरा मौका आपने सीएम योगी को दिया है और सफाई करने का तीसरा मौका झाड़ू वालों को दे दीजिए. बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अब तक प्रथम चरण के सभी मेयर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement