Advertisement

UP: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, सहारनपुर हाईवे में दर्दनाक घटना CCTV में हुई कैद

सहारनपुर में एक दर्दनाक घटना सीसीटीवी में कैद हुई. जहां एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार शख्स को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
राहुल कुमार
  • सहारनपुर,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सावर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगते ही साइकिल सवार युवक कई फीट उछल कर जमीन पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से घायल को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. चश्मदीदों ने बताया कि हादसा बड़ा डरावना था. 

Advertisement

गनीमत यह रही कि कार चालक मौके से फरार नहीं हुआ, बल्कि उसी ने साइकिल सावर को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल शख्स थाना नागल के गांव ऊमाही कला का रहने वाला बताया जा रहा है.

कार चालक ने साइकिल सावर को मारी टक्कर  
 
बताया जा रहा है कि घायल शख्स की स्थिति नाजुक बनी हुई है, डॉक्टरों का कहना है कि घायल के शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं हैं. इलाज किया जा रहा है. हादसे की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में कार चालक को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मारी है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, नियम अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. यह हदसा सहारनपुर स्टेट हाईवे 59 पर हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement