Advertisement

Chandauli: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 15 से ज्यादा लोग हुए घायल

UP News: चंदौली में हुए एक सड़क हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि चकिया स्थित काली मंदिर से शादी के बाद बारात वापस लौट रही थी. उसी दौरान चकिया मार्केट से कुछ ही दूरी पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. 

पिकअप पलटने से कई लोग हुए घायल पिकअप पलटने से कई लोग हुए घायल
उदय गुप्ता
  • चंदौली ,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:02 AM IST

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में हुए एक सड़क हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक शादी समारोह से बारात वापस आ रही थी. बताया जा रहा है कि  20 से ज्यादा लोग एक पिकअप में बैठे हुए थे.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर  रेफर किया गया है. सभी बाराती चकिया में मौजूद काली मंदिर से एक शादी समारोह से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान  मार्केट से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार 20 से ज्यादा बाराती घायल हो गए. 

Advertisement

पिकअप के पलटते ही मच गई चीख-पुकार 

पिकअप वैन के पलटते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पिकअप वैन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ही एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई. घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया. 

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं. उनकी गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू ट्रॉमा में रेफर कर दिया गया. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement