Advertisement

बांदा में दिखा रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम

बांदा जिले में पिछले 24 घंटों में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई. गिरवां थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नरैनी में भी दो अलग-अलग हादसों में तीन और लोगों की जान चली गई.

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर सड़क हादसों में छह लोगों की जान चली गई. पहला हादसा गिरवां थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक ऑटो सवार चार लोग अपने घर लौट रहे थे. तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, जिससे तीन लोग मारे गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

घायल को कानपुर के हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान ऑटोरिक्शा चालक प्रदीप सिंह (20) और यात्री सद्दू सिंह (40) तथा अमित (12) के रूप में हुई है. ऑटोरिक्शा सवार सभी लोग बिसंडा थाना के पेस्टा गांव के निवासी थे और रात में वो सभी अपने गांव लौट रहे थे.

बांदा में दिखा रफ्तार का कहर 

वहीं दूसरा हादसा नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव के पास हुआ, जहां 32 वर्षीय गोपाल और उनके भाई रज्जू को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. दोनों की मौत हो गई और उनके परिजनों में कोहराम मच गया. रज्जू अपने पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी मौत ने बुजुर्ग पिता को झकझोर कर रख दिया.

इसके अलावा एक और हादसा अतर्रा-नरैनी रोड पर हुआ, जिसमें रज्जन नामक व्यक्ति की भी मौत हो गई. वह घर में पार्टी के लिए मांस लेकर जा रहा था, तभी DCM ट्रक ने उसे रौंद दिया.

Advertisement

सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

पुलिस ने सभी मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. ASP शिवराज और DSP अम्बुजा त्रिवेदी ने हादसों की पुष्टि की और कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement