Advertisement

हजारों लोगों को लगाया 300 करोड़ का चूना, फिर मथुरा में 'साधु' बनकर रहने लगा ठग, कर चुका है विदेश यात्रा

यूपी के मथुरा में महाराष्ट्र पुलिस और वृंदावन पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है जो यहां साधु बनकर रह रहा था. आरोपी महाराष्ट्र में हजारों लोगों को तीन सौ करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया. वो लोगों को ऊंचे दर पर ब्याज देने का झांसा देकर उनसे पैसों की ठगी करता था. आरोपी विदेश यात्राएं भी कर चुका था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • मथुरा,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

महाराष्ट्र में हजारों लोगों से 300 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने मथुरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी साधु के वेश में मथुरा में छुपकर रह रहा था. पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए साधु के वेश में यहां छुपा हुआ था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बबन विश्वनाथ शिंदे को वृन्दावन और बीड जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में कृष्ण बलराम मंदिर के पास से पकड़ा गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिंदे लगभग 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के कई मामले में वांछित था.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार सिंह ने कहा कि सैकड़ों लोगों को ठगने वाला शिंदे, एक साधु के रूप में दिल्ली, असम, नेपाल और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छिपकर रहता था ताकि उसे पुलिस पकड़ न सके. अधिकारी ने कहा कि, 'अंततः वह वृन्दावन में छिपा हुआ पाया गया.'

आरोपी की गिरफ्तारी मंगलवार देर रात की गई और शिंदे को अगले दिन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अदालत में पेश किया गया. अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र के बीड जिले से अपराध शाखा की एक टीम ने मथुरा अदालत से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने के बाद उसे गिरफ्त में लिया है.

बीड जिले के एसएसपी अविनाश बारगल द्वारा गठित विशेष जांच दल के सदस्य सब इंस्पेक्टर एसएस मुर्कुटे के अनुसार, शिंदे ने लोगों को उनकी जमा राशि पर उच्च ब्याज देने का वादा करके लालच दिया, और उन्हें राज्य की सहकारी बैंक की चार शाखाओं में अपना पैसा निवेश करने के लिए राजी किया था.

Advertisement

मुर्कुटे ने कहा, "आरोपी द्वारा की गई कुल धोखाधड़ी में चोरी के पैसों से खरीदी गई संपत्तियां भी शामिल हैं.' मुर्कुटे ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में आरोपी ने 2,000 से अधिक लोगों के जीवन को बर्बाद किया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement