Advertisement

यूपी के टॉप-50 माफियाओं में शुमार गब्बर सिंह पर तगड़ा एक्शन, बहराइच प्रशासन ने 1.5 करोड़ का मकान किया कुर्क

बहराइच जिला प्रशासन ने जेल में बंद यूपी के टॉप 50 माफियाओं में से एक देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह पर तगड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन ने गब्बर सिंह के लगभग डेढ़ करोड़ रुपये कीमत के एक और आवास को सील कर कुर्क कर लिया है.

बहराइच: माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर बहराइच: माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर
राम बरन चौधरी
  • बहराइच ,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

बहराइच जिला प्रशासन ने जेल में बंद यूपी के टॉप 50 माफियाओं में से एक देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह पर तगड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन ने गब्बर सिंह के लगभग डेढ़ करोड़ रुपये कीमत के एक और आवास को सील कर कुर्क कर लिया है. भारी पुलिस बल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र थाना कोतवाली देहात अंतर्गत रायपुर राजा मोहल्ले में बने गब्बर सिंह के आवास पर पहुंचे. फिर ढोल नंगाड़े के साथ थाना कोतवाली देहात के प्रभारी इंस्पेक्टर परमानंद तिवारी ने सरकारी आदेश पढ़कर सुनाया जिसके बाद वहां मौजूद राजस्व कर्मियों ने माफिया गब्बर सिंह के मकान पर सरकारी ताला लगाकर उसे सील कर दिया.  

Advertisement

बता दें की कार्रवाई से एक हफ्ता पहले ही बहराइच डीएम के निर्देश पर गब्बर सिंह व उसकी पत्नी सारिका सिंह के नाम पर दर्ज इस मकान (अनुमानित कीमत 1,46,81269 रुपये) पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था. प्रशासन की नजर में गब्बर सिंह ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से ये कोठी बनाई है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा 9 अक्टूबर को डीएम को सौंपी रिपोर्ट में बताया गया कि मुकदमा अपराध संख्या 125/ 2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद निवारण अधिनियम 1986 के तहत जेल में बंद अभियुक्त देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह ने आपराधिक कृत्यों से एक आलीशान भवन बना रखा है. साथ ही ही वह आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त है. 

ये रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम मोनिका रानी ने गब्बर सिंह की इस कोठी समेत दो संपत्तियों जिसकी अनुमानित कीमत 1,46,81269 आंकी गई थी और जो गब्बर व उसकी पत्नी सारिका के नाम पर दर्ज थी उसकी कुर्की की कार्यवाही के लिए नोटिस जारी कर दिया. जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने कुर्की की नोटिस गब्बर सिंह के उक्त मकान पर चस्पा करवा दी थी. आज उस मकान की जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए प्रशासन से उसे सरकारी ताला लगाकर सील कर दिया. 

Advertisement

110 करोड़ की संपत्ति पर पहले ही लग चुका है ताला

दो वर्ष पूर्व 24 जुलाई 2022 को डीएम बहराइच दिनेश चंद्र सिंह के निर्देश पर माफिया गब्बर सिंह के जिले के ही थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत डिगिहा तिराहे पर स्थित बंधन होटल व रेस्टोरेंट समेत मैरिज लॉन (कीमत 85 करोड़) व एक निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (कीमत 25 करोड़) को भी जिला प्रशासन ने कुर्की की कार्यवाही कर जब्त कर लिया था. 

गौरतलब हो कि गब्बर सिंह का नाम यूपी के टॉप 50 माफियाओं में शुमार किया जाता है. उसके ऊपर चार दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों के अलग-अलग थानों में गब्बर के विरुद्ध 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

माफिया गब्बर सिंह बहराइच जिले के पयागपुर इलाके से विगत पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हो चुका है. बहराइच के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के एक व्यवसायी को वर्ष 2016 में अगवा कर गायब करने के मामले में ढाई वर्षों से माफिया गब्बर सिंह जेल में बंद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement