Advertisement

यूपी के इस जिले में 2023 में माफियाओं और अपराधियों पर हुई कार्रवाई, 44 करोड़ की संपति की जब्त

उत्तर प्रदेश के बांदा पुलिस ने साल 2023 में 185 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. 44 अपराधियों को जिला बदर किया है. साथ ही माफियाओं की 44 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. इसके अलावा जिले में 187 गुमशुदा बच्चो को सकुशल बरामद कर, उन्हें परिजनों को सौंपा है. साथ ही 339 परिवारों को टूटने से बचाया है.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने जब से विधानसभा में माफियाओं और अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही है, तब से बांदा में एसपी अंकुर अग्रवाल ने माफियाओं और अपराधियों की है. इसी क्रम में 2023 में 185 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. 44 अपराधियों को जिला बदर किया गया. साथ ही माफियाओं की 44 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.

Advertisement

ऑपेरशन कांबिक्सन यानी कोर्ट से 214 लोगो को सजा दिलाई गई. 6 अवैध शस्त्रों की फैक्ट्रियां का भंडाफोड़ किया गया, जिसमे 272 तमंचे और 508 कारतूस बरामद किए गए हैं. ट्रैफिक नियमो में 74 हजार ऐसे लोग, जो नियमो को दरकिनार कर सड़को पर फर्राटा भरते थे. उनके खिलाफ कार्रवाई कर साढ़े 8 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया.

मुख्तार की बैरक की ली कई बार तलासी

मंडल कारागार में माफिया भी परेशान है. औचक छापेमारी के दौरान घंटो बैरक की तलाशी ली गई, जिससे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी सिर्फ खड़े-खड़े देखता रहता. कोर्ट में कई बार जिले के अफसरों पर आरोप लगाते हुए शिकायत कर चुका है.

44 करोड़ से ज्यादा की संपति कुर्क

बांदा में साल 2023 में अवैध खनन, सट्टा, दुष्कर्म या अन्य बड़े आपराधिक कृत्यों में रहने वाले, जो समाज में जबरन दबंगई करते हैं. उनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 44 करोड़ से ज्यादा की संपति कुर्क की गई है.

Advertisement

185 लोगों पर गुंडा एक्ट की हुई कार्रवाई

बांदा में 185 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई. साथ ही 44 आरोपियों को जिला बदर किया गया. इसके अलावा एसपी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में 2023 में 214 आरोपियों को कोर्ट से सजा दिलाई गई. इसमे दुष्कर्म, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं.

यातायात नियमो की धज्जियां उड़ाने पर कार्रवाई

जिले में यातायात नियमो की धज्जियां उड़ाकर सड़को में फर्राटा भरने वाले 74068 गाड़ियों पर कार्रवाई हुई, जिसमे 170 वाहन सीज किए गए. साथ ही इनसे 8 करोड़ 52 लाख 15650 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

339 परिवारों को आपस में टूटने से बचाया

इसके अलावा जिले में 187 गुमशुदा बच्चो को सकुशल बरामद कर, उन्हें परिजनों को सौंपा गया. 2023 में लूट की पिछले सालों की अपेक्षा कम घटनाएं हुई, जो हुई उसमें हाफ एनकाउंटर के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 339 परिवारों को आपस में टूटने से बचाया गया, जिन्हें परिवार परामर्श केंद्र द्वारा आपस में बातचीत कर उन्हें साथ रहने के लिए तैयार किया गया.

839 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद

2023 में नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स एंड साइकोट्रोपिक सब्‍सटेंस (NDPS) मामलों की बात करें, तो 839 किलोग्राम अवैध गांजा पकड़ा गया और 0.46 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. 27 अवैध शराब फैक्ट्रियों का खुलासा, जिसमे 5557 लीटर अवैध शराब, 5150 किलोग्राम अवैध लहन को नष्ट किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement