Advertisement

UP: मामूली विवाद के बाद बौखलाया शख्स, पिस्टल से गोली मारकर बाप-बेटे को किया घायल

सुल्तानपुर के कादीपुर थाना क्षेत्र में पाइपलाइन विवाद को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हुआ, जिसमें दीपक मिश्रा ने सत्येंद्र मिश्रा पर हथियार के बट से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए बेटे रितिक मिश्रा पर फायरिंग हुई, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने मौके से पिस्टल का खोल बरामद कर जांच शुरू कर दी है.

 प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • सुल्तानपुर,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटसरी गांव में रविवार को एक मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी तक जा पहुंचा. इस घटना में एक युवक घायल हो गया, जबकि उसके पिता पर भी हमला किया गया. पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है. दोनों पीड़ितों को कत्सरी गांव का निवासी बताया गया है और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 48 वर्षीय सत्येंद्र मिश्रा का अपने पड़ोसी दीपक मिश्रा से एक अंडरग्राउंड पाइपलाइन को लेकर विवाद हुआ था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक ने कथित तौर पर सत्येंद्र पर हथियार के बट से हमला कर दिया. यह देख सत्येंद्र का 24 वर्षीय बेटा रितिक मिश्रा बीच-बचाव करने दौड़ा. तभी दीपक ने पिस्टल से फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर में 5 साल बच्चे की हत्या से सनसनी, खंडहर पड़े मकान से बरामद हुई खून में सनी लाश

गोली रितिक के चेहरे को छूते हुए निकल गई, जिसके कारण वह गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर निरीक्षक ए. के. सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बाप-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया. मौके से एक पिस्टल का खोल भी बरामद किया गया.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

कादीपुर के सर्कल ऑफिसर विनय गौतम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमला व्यक्तिगत विवाद में हुआ है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर चोटों की सटीक पुष्टि की जाएगी और शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement