
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बाइक ओवरटेक को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और एक पक्ष के दबंगों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के एक युवक की बेहरमी से पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक मृतक खेत की रखवाली कर रहा था आरोपी उसे खेत से खींचकर सड़क लाए और लाठी-डंडों और ईंट से पीट पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान सांडी थाना क्षेत्र में कस्बे के काजी टोला निवासी 25 वर्ष कमलेश पुत्र धनीराम के तौर पर हुई है.
युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या
बता दें, घटना से कुछ देर पहले कैलाश अपने दो साथियों सरयू और विकटराम के साथ बाइक से अपने गांव की तरफ आ रहा था. उसी दौरान एक दूसरी बाइक से अभिषेक, ऋषभ और एक अन्य युवक बाइक से जा रहे थे. बाइक को ओवरटेक करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. जिसके बाद कहासुनी के बाद मामला शांत हो गया और दोनों पक्ष मौके से चले गए. लेकिन कुछ देर बाद अभिषेक और उसके साथी बाइक पर सवार होकर आए और अपने खेत में काम कर रहे कमलेश को खेत से खींचकर सड़क पर लाए और उसकी लाठी डंडो और ईंट से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. तुरंत ही उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. कैलाश को उपचार के लिए भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कैलाश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि यह मामला थाना सांडी के रसूलपुर का है जहां पर एक पक्ष से कैलाश, हरिओम और विकेटराम थे और दूसरे पक्ष से अभिषेक ऋषभ और अन्य थे सभी लोग एक रास्ते से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे तभी ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया और मारपीट हुई. प्रथम पक्ष अपने घर चला गया दूसरे पक्ष अपने परिवारजनों को बुला लाया फिर इनके बीच मारपीट हुई. जिसमें एक कैलाश नाम के युवक की मौत हो गई.