Advertisement

ब्रूनो के बाद अतीक अहमद के 'टाइगर' की भी मौत, नहीं दे रहा कोई खाना-पानी

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं जिसकी कीमत उनके पालतू कुत्तों को चुकानी पड़ रही है. खाना-पानी नहीं मिलने से तड़प तड़प कर अतीक अहमद के कुत्तों की मौत हो रही है. ब्रूनो के बाद शनिवार को उसके दूसरे कुत्ते की भी मौत हो गई.

अतीक अहमद के कुत्तों की हो रही मौत अतीक अहमद के कुत्तों की हो रही मौत
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

उमेश पाल हत्याकांड में फंसने के बाद से ही यूपी के बाहुबली अतीक अहमद और उनके परिवार पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है जिसका असर अब उनके पालतू कुत्तों पर भी हो रहा है.

अतीक अहमद के पसंदीदा डॉगी ब्रूनो की मौत के बाद अब उनके एक और कुत्ते 'टाइगर' की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि खाना, पानी और ध्यान रखे जाने के अभाव में अब तक दो कुत्तों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

मृत दोनों कुत्ते विदेशी नस्ल के थे. कुत्तों की मौत के बाद नगर निगम की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची और शव को अपने साथ ले गई. रिपोर्ट के मुताबिक अतीक के चकिया आवास पर रहने वाले विदेश नस्ल के पांच कुत्ते कई दिनों से भूखे-प्यासे हैं.      

भूख-प्यास की वजह से अतीक अहमद के पालतू कुत्तों की मौत हो रही है. इससे पहले ग्रेट डेन नस्ल की फीमेल डॉग ब्रूनो की गुरूवार को मौत हुई थी. अतीक अहमद के पास विदेशी नस्ल के 5 कुत्ते थे, जिसमें से दो की मौत हो गई है.

अतीक अहमद के बाकी कुत्तों की भी हालत खराब

इसके साथ ही माफिया डॉन अतीक अहमद के बाकी बचे कुत्तों की भी हालत बिगड़ गई है. ये कुत्ते भी भूखे-प्यासे हैं. पुलिसिया कार्रवाई के डर से मोहल्ले-पड़ोस के लोग भी इन कुत्तों को खाना पानी देने से कतरा रहे हैं. पिछले कई दिनों से इनको खाना-पानी नहीं मिला है.

Advertisement

माफिया अतीक अहमद के करीबी भी कार्रवाई के डर से उसके चकिया आवास पर फटकना नहीं चाहते हैं. घर में काम करने वाले कर्मचारी भी गायब हो गए हैं. 

अतीक अहमद को कुत्तों से बेहद लगाव

बता दें कि अतीक अहमद को विदेश नस्ल के कुत्तों का बहुत शौक था. एक बार उसने अपने एक कुत्ते का परिचय तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से करवाया था. अतीक़ के आवास पर मुलायम सिंह यादव ने कुत्तों से शेक हैंड किया था, जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी. यह फोटो उस समय की है जब बाहुबली अतीक अहमद ने अपनी बहन की शादी की थी.

तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव खुद उनके घर पर आए थे. उसी दौरान बाहुबली अतीक अहमद ने मुलायम सिंह से अपने कुत्ते से मिलाया था. हालांकि वह कुत्ता दुनिया में नहीं है लेकिन उसी नस्ल के कुत्ते अभी भी अतीक अहमद के पास मौजूद है. अतीक अहमद के पास ग्रेट डेन नस्ल के पांच कुत्ते थे. कहा जाता है कि ये उसकी रखवाली भी करते थे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement