Advertisement

'जिसका वजन ज्यादा है वो ऊपर कैसे है...' फ़र्रुखाबाद में पेड़ पर लटकी लड़की के पिता ने उठाया बड़ा सवाल

फर्रुखाबाद में पेड़ से दो सहेलियों की लटकती हुई लाश मिलने के बाद अब एक मृतक के पिता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस के दावों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने शव को देखा था तो उस पर चोट के निशान थे, कांटे लगे हुए थे लेकिन रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बॉडी पर चोट के कोई निशान नहीं है. उन्होंने कहा कि ये खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या है और ये निश्चित है.

फर्रुखाबाद मामले में अखिलेश द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर फर्रुखाबाद मामले में अखिलेश द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर
aajtak.in
  • फर्रुखाबाद,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 2 दलित लड़कियों की मौत के बाद जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे आत्महत्या बताया गया है वहीं पीड़ित परिवार ने इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया है. मृतक युवती के पिता ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जिसका वजन ज्यादा है वो ऊपर कैसे है और जिसका वजन कम है वो नीचे कैसे है? उन्होंने प्रशासन से इस मामले में फिर से जांच करने की मांग की है.

Advertisement

खुदकुशी नहीं हत्या हुई है: पिता

फर्रुखाबाद में पेड़ पर दो सहेलियों की लटकती हुई लाश मिलने के बाद इनमें से एक मृतक युवती के पिता रामवीर ने कहा,  'ये हत्या है, ये तो निश्चित है जिसका साठ किलो वजन है वो ऊपर और 40 किलो वाली लड़की नीचे है, अगर वो चालीस किलो की है तो ऊपर-नीचे कैसे हो सकती है, मतलब जिसका वजन ज्यादा है वो ऊपर है जिसका कम है वो नीचे है.' 

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक उन्होंने कहा,  'दूसरी बात ये है कि जब हमने देखा था तो उसके पैर में चोट के निशान थे,  कांटे भी लगे हुए थे, लेकिन हमें बाद में बताया गया कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. शरीर पर बेल्ट के भी निशान थे.' 

रामवीर ने कहा, 'जब हमने देखा था तो बॉडी पर मतलब उसके शरीर पर निशान से हो गए थे और इसी साहब ने जो रिपोर्ट शाम को दी उस पर शक हो रहा था की ये रिपोर्ट गलत है. हमारी मांग है कि जितनी भी जांच हो रही है साफ और स्पष्ट हो, कोई दोषी न बचे, बेशक दोषी मैं क्यों ना रहूं, और मेरी कोई विशेष मांग नहीं है. शासन के जरिए कायदे की जांच हो और प्रशासन हमारा सहयोग करे.

Advertisement

26 अगस्त को मंदिर जाने निकली थी दोनों सहेलियां

बता दें कि 26 अगस्त की रात को फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में 15 और 18 साल की लड़कियां रात करीब 10 बजे जन्माष्टमी के मौके पर पास के एक मंदिर में जाने के लिए घरों से निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. दूसरे दिन उन दोनों के शव एक बाग में पेड़ पर लटकते हुए मिले थे. 

इसको लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) अवनींद्र सिंह ने बताया था कि डॉक्टरों के एक पैनल ने पोस्टमार्टम किया था. लड़कियां फांसी लगाने के कारण मरी थीं. शवों पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट नहीं होने का दावा

इस मामले में पुलिस ने भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के नतीजे उनकी शुरुआती जांच से मेल खाते हैं. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा लड़कियों ने आत्महत्या की है. शवों पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. हालांकि अब एक मृतक लड़की के पिता रामवीर ने आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आए तथ्य झूठे हैं और यह रिपोर्ट फर्जी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement