Advertisement

UP: मंगेश के बाद अब अजय यादव का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था 1 लाख का इनाम

सुल्तानपुर के ज्वैलरी शॉप लूट कांड में शामिल एक और बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. बदमाश की पहचान अजय यादव के रूप में हुई है. उसके पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

व्हील चेयर पर बैठा अजय यादव व्हील चेयर पर बैठा अजय यादव
संतोष शर्मा/नितिन श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

यूपी के सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप लूटकांड में शामिल एक और बदमाश की गुरुवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. जिससे बदमाश घायल हो गया. बताया जाता है कि पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अजय यादव घायल हुआ है. उसके पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था.

Advertisement

28 अगस्त को हुई थी डकैती 

सुल्तानपुर में ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने अब तक 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी मंगेश यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उन सब पर एक-एक लाख के इनाम थे. 

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर ज्वैलर्स के प्रतिनिधिमंडल, DGP और STF चीफ से क्यों मिले? जानें

गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद यादव, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला शामिल हैं. एक सप्ताह पहले 28 अगस्त को बदमाशों ने ठठेरी बाजार स्थित आभूषण दुकान में डाका डाला था.  

दो किलो सोने के आभूषण बरामद

बदमाशों के पास से ज्वैलरी शॉप से लूटा गया 2 किलो 700 ग्राम हीरे जड़ित सोने के जेवरात बरामद किये गए हैं. 28 अगस्त को हुई डकैती के दौरान बदमाशों ने जिस बोलेरो गाड़ी को बैकअप में रखा था वो बोलेरो भी बरामद  हुई है . बोलेरो का मालिक त्रिभुवन कोरी को पहले ही एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर लूट कांड पर यूपी पुलिस का खुलासा, कहा- 'हम जाति देखकर एक्शन नहीं करते'

आपको बता दें कि सुल्तानपुर में 28 अगस्त को ठठेरी बाजार स्थित ओम ऑर्नामेंट नाम की दुकान में कुछ नाकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डाका डाला था. इस दौरान हथियार के बल पर दुकानदार और दुकान में मौजूद अन्य लोगों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement