Advertisement

पत्नी का अफेयर, मारपीट और झगड़ा... मुजफ्फरनगर में पति को कॉफी में दे दिया जहर

मुजफ्फरनगर में पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 वर्ष पूर्व शादी के बंधन में बधे नवदम्पति के बीच पनप रहे अविश्वास और शक ने उनके जीवन में जहर घोल दिया. यहां एक पत्नी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर उसे पिला दिया. इसके बाद पति की हालत बिगड़ गई और उसे मेरठ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

सांकेतिक तस्वीर (ai image) सांकेतिक तस्वीर (ai image)
संदीप सैनी
  • मुजफ्फनगर,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक कलयुगी पत्नी की करतूत सामने आई है जिसने पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करके रख दिया है. 2 वर्ष पूर्व शादी के बंधन में बधे नवदम्पति के बीच पनप रहे अविश्वास और शक ने उनके जीवन में जहर घोल दिया. 

कॉफी में मिलाया जहर, बिगड़ी हालत

आरोप है कि शादी से पहले पत्नी के प्रेम का भेद खुल जाने के बाद इस कलयुगी पत्नी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर उसे पिला दिया. इसके बाद पति की हालत बिगड़ गई और उसे मेरठ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.  इस मामले में पीड़ित के परिजनों की ओर से पुलिस में अपनी बहू के खिलाफ पति को मारने की नियत से कॉफी में ज़हरीला प्रदार्थ मिलाकर पिलाने की शिकायत दर्ज कराई गई है.

Advertisement

दरअसल, मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भायंगी का है जहां के रहने वाले 26 साल के अनुज शर्मा की शादी लगभग 2 साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र फरखनगर की पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी. 

पत्नी का अफेयर, मारपीट और झगड़ा

आपको बता दें की अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है. शादी के कुछ महीने बाद ही अनुज और पिंकी के बीच विवाद शुरू हो गया था. आरोप है की पिंकी लगातार मोबाइल पर किसी अन्य लड़के से बात किया करती थी जिसको लेकर अनुज और पिंकी के बीच अक्सर मारपीट और झगड़ा हुआ करता था. बताया जा रहा है की पिंकी ने अपने पति के खिलाफ गाजियाबाद में पुलिस को मारपीट की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने दोनों पति-पत्नी अनुज और पिंकी की गाजियाबाद के महिला थाने में काउंसलिंग भी कराई थी. काउंसलिंग के बाद पुलिस ने एक सप्ताह के लिए दोनों को एक साथ रहने के लिए कहा था जिस पर अनुज पिंकी को उसके घर से अपने घर ले आया था . लेकिन उसके बाद भी अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. 

Advertisement

घंटो-घंटो करती थी फोन पर बात

अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा की मानें तो पिंकी का शादी से पहले किसी और लड़के के साथ अफेयर चल रहा था और शादी के बाद अक्सर पिंकी मोबाइल पर उस लड़के से मैसेज और वीडियो कॉल पर बात किया करती थी जो अनुज को पसंद नहीं था. अनुज ने कई बार पिंकी को समझने की कोशिश भी थी लेकिन जब अनुज नौकरी पर मेरठ हॉस्पिटल में चला जाता था तो उसके बाद पिंकी घर पर अकेली रहकर उस लड़के से घंटो-घंटो फोन पर बात किया करती थी. 

'रिश्तेदार के साथ पिंकी का अफेयर'

मीनाक्षी ने बताया कि एक दिन अनुज ने पिंकी के हाथों से मोबाइल छीन लिया और उसने उस लड़के से की गई बात और मैसेज के साथ-साथ उस लड़के का फोटो भी देख लिया था. जानकारी के मुताबिक जिस लड़के से पिंकी का अफेयर था वह कोई और नहीं बल्कि पिंकी के ताऊ की बेटी का बेटा था. यानी वह रिश्ते में पिंकी का भांजा लगता था. अनुज ने जब पिंकी से इस पूरे मामले में बात की तो उसने बताया कि शादी से पहले वह उस लड़के से प्रेम करती थी लेकिन शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं है. वह सिर्फ उससे फोन पर बात करती है. उसने कहा की उस लड़के से अब उसका कोई प्रेम नहीं है और ना ही कोई दोस्ती है. 

Advertisement

'मामला सुलझाकर घर लाया तो पिंकी ने काफी में दे दिया जहर'

अनुज की बहन पिंकी का आरोप ये भी है कि अनुज सारी बातें भूल कर अपनी पत्नी पिंकी को घर लेकर आया था लेकिन पिंकी ने 25 तारीख की शाम अनुज को मारने की नीयत से काफी में जहर डालकर पिला दिया था जिससे अनुज की तबीयत बिगड़ गई और उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसे डॉक्टर ने आईसीयू में रखा हुआ है. अनुज की बहन पिंकी का कहना है कि मेरठ कांड को देखते हुए पिंकी ने मेरे भाई अनुज को रास्ते से हटाने की एक खौफनाक साजिश रची है. 

बरहाल पुलिस ने पति अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी की शिकायत पर इस मामले में पत्नी पिंकी के विरुद्ध बीएनएस 2023 की धारा 123 और 351(2) में मुकदमा दर्ज कर मामले की तप्तीश शुरू कर दी है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement