Advertisement

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामपथ पर आस्था का सैलाब... ठिठुरन वाली सर्दी के बीच Ayodhya में चल रहा विराट उत्सव

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अलग ही रंग दिखाई दे रहा है. पूरी अयोध्या राम भक्तों से पटी पड़ी है. सड़कों से लेकर मंदिरों तक भक्तों का तांता है, जो बस एक बार मंदिर के अंदर रामलला की झलक पाने को बेताब हैं. भारी भक्तों के बीच प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद हनुमान गढ़ी मंदिर के पास रंगोली उत्सव के दौरान मौजूद श्रद्धालु. (Photo: PTI) अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद हनुमान गढ़ी मंदिर के पास रंगोली उत्सव के दौरान मौजूद श्रद्धालु. (Photo: PTI)
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. यहां दूसरे दिन रामपथ पर श्री रामलला के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ आया. ठिठुरन वाली सर्दी के बीच भी लोग उत्साह से पंक्ति में लगे अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. यहां व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखा.

Advertisement

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का सैलाब आ गया है. भगवान राम के दर्शन के लिए हजारों की तादाद में लगातार श्रद्धालु पहुंच रहें. उद्घाटन के बाद पूरा राम मंदिर भक्तों से खचाखच भर गया. यहां पर भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मंदिर प्रबंधन को उन्हें संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के आधिकारिक तौर पर खुलने के पहले ही दिन पांच लाख भक्तों ने दर्शन किए.

अयोध्या में राम मंदिर में प्रवेश करने के लिए कतार में लगे भक्त खुशी से झूम उठे. (Photo: PTI)

अयोध्या में उमड़े रामभक्तों के जनसैलाब के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का निरीक्षण किया था. उन्होंने रामलला के सुलभ एवं सहज दर्शन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए.

Advertisement

अयोध्या में भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों तक यहां आने वाली सभी गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा. सभी ऑनलाइन बुकिंग जो गाड़ियों के लिए की गई थी, उन्हें भी कैंसल कर दिया गया है. 

प्रमुख सचिव (गृह) और DG कानून व्यवस्था ने भी लिया जायजा

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पहुंचने पर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार खुद गर्भ गृह में मौजूद थे. उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वालों का तांता लगना शुरू हो गया है. अयोध्या पहुंच रहे भक्त किसी भी तरह से मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाह रहे हैं. राम मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर भक्तों की लंबी लाइन लग रही है. भीड़ में मौजूद लोग गेट के सामने 'जय श्री राम' का उद्घोष कर मंदिर के अंदर दाखिल होते देखे गए.

अयोध्या में लगातार बढ़ रही होटल बुकिंग

राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से करीब 2 सप्‍ताह पहले अयोध्‍या में होटल की बुकिंग 80 फीसदी तक बढ़ गई थी. यहां होटल में एक दिन के कमरे की कीमत अब तक के हाई रेट पर पहुंच गई, जिसमें पांच गुना तक इजाफा हुआ. कुछ लग्‍जरी कमरों का किराया एक लाख रुपये तक हो चुका है. किराये में इतना इजाफा होने के बाद भी होटल की बुकिंग में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement