Advertisement

पैसों को लेकर कबाड़ी वाले से हुआ झगड़ा तो युवक ने कर दी हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर

यूपी के वाराणसी में कबाड़ीवाले से पैसों को लेकर विवाद होने के बाद एक युवक ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया. युवक की बात सुनकर पुलिस उसके घर पहुंची तो कमरे में कबाड़ी वाले का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.

वाराणसी में कबाड़ी वाले की हत्या वाराणसी में कबाड़ी वाले की हत्या
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

यूपी के वाराणसी में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. एक युवक ने कबाड़ी वाले को घर पर बुलाया जहां पुराना सामान बेचने को लेकर कबाड़ी वाले से मामूली कहासुनी हो गई. इसके बाद युवक ने गुस्से में चाकू से गोदकर कबाड़ी वाले की हत्या कर दी. इतना ही नहीं इसके बाद बीबीए पास आरोपी ने खुद थाने जाकर सरेंडर भी कर दिया.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना वाराणसी के कालभैरव इलाके की है जहां शाम होने के पहले फायर ब्रिगेड की सर्विस से रिटायर सिपाही बीरेंद्र नाथ मिश्रा के घर पर पुलिस पहुंच गई.

इससे आसपास के लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. कुछ देर बार पता चला कि बीरेंद्र नाथ मिश्रा के बेटे आशुतोष मिश्रा ने कोतवाली थाने पहुंचकर कबाड़ी की हत्या स्वीकार कर ली है और आत्मसमर्पण भी कर दिया है. 

घर के भीतर दाखिल होने पर पुलिस ने देखा कि कबाड़ी का शव घर के आंगन में खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है और घर के बाहर उसकी साइकिल भी खड़ी थी. हत्यारे आशुतोष मिश्रा के पिता बीरेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि उनके बेटे आशुतोष मिश्रा ने कबाड़ी को कुछ बेचने के लिए घर के पहले तल पर अपने कमरे में बुलाया था.  दोनों में पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद उनके बेटे ने कबाड़ीवाले को चाकू से मार दिया. पिता के मुताबिक बेटे ने खुद कोतवाली जाकर सरेंडर भी कर दिया. उन्होंने बताया कि उनका बेटा आशुतोष BBA पास है.

Advertisement

वहीं इस बारे में वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र के ACP प्रतीक कुमार ने बताया कि मृतक कबाड़ी की पहचान दिनेश अग्रहरि के रूप में हुई है जो शहर के सारनाथ थाना क्षेत्र के सरैया इलाके का रहने वाला था. 

वो कबाड़ खरीदने का काम करता था और आरोपी आशुतोष ने ही उसे अपने घर में बुलाया था. कबाड़ खरीदने के दौरान ही दोनों में कहासुनी हुई. जिससे आशुतोष मिश्रा ने दिनेश पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement