
सीमा हैदर मामले में 'लप्पू सा सचिन और झिंगुर सा लड़का' वाले बयान से इंटरनेट पर छाईं मिथिलेश भाटी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बार फिर मिथिलेश भाटी ने झिंगुर और लप्पू शब्दों का उपयोग किया है. मिथिलेश ने नोएडा विकास प्राधिकरण को लप्पू और प्राधिकरण के अधिकारियों-कर्मचारियों को झिंगुर कहा है. नोएडा में होने जा रही MotoGP Bike Race के विरोध में मिथिलेश भाटी विरोध कर रही है. इसी से विरोध प्रदर्शन के दौरान मिथिलेश यह शब्द कहे हैं. अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में मौजूद बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 से 24 सितंबर तक MotoGP Bike Race होने जा रही है. इस रेस को लेकर किसान संगठन ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें मिथिलेश भाटी भी पहुंचीं. यहां उन्होंने अपने बयान में कहा ''ये जो रेस हो रही है इसे रोकना है. यह जो प्राधिकरण हमारे सीने पर बैठा है इसे नीचे उतारना है. सुधर जाओ प्राधिकरण वालों, तुम में कुछ भी नहीं है, लप्पू सा प्राधिकरण है, झिंगुर से इसके अधिकारी हैं, तिनका जैसा काम करते हैं, किसान तक जाते-जाते काम हवा में उड़ जाता है.''
देखें वीडियो...
इस वजह से हो रहा मोटोजीपी का विरोध
यमुना प्राधिकरण ने साल 2009 में जेपी समूह को 1000 हेक्टेयर जमीन का आवंटन किया था. इस परियोजना में देश का पहला फॉर्मूला वन रेसिंग ट्रैक बनाया गया था. वर्ष 2011, 2012 और 2013 में तीन फॉर्मूला वन रेस और कई दूसरी अंतरराष्ट्रीय रेस हो चुकी हैं.
विरोध कर रहे किसान संगठन की मांग है कि किसानों को 64.7 फीसदी अतिरिक्त प्रतिकर, आबादी निस्तारण, बैकलीज, सिफ्टिंग पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से निस्तारित किया जाए और किसानों को तत्काल प्रभाव से इसके लैटर दिए जाएं. किसानों के प्लॉटों पर लगी पैनल्टी को भी तक्काल प्रभाव से खत्म किया जाए. यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस रोड को जेवर तक बनाया जाए.