Advertisement

गाजीपुर से अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत ने किया नामांकन, मुख्तार का छोटा बेटा उमर भी रहा मौजूद

गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने नामांकन कर दिया है. उन्होंने सोमवार को दो सेटों में पर्चा भरा. अफजाल से पहले उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नुसरत ने ये नामांकन डमी कैंडिडेट (सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी) के रूप में किया. 

गाजीपुर: अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी गाजीपुर: अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर ,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

यूपी की चर्चित लोकसभा सीट गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने नामांकन कर दिया है. उन्होंने सोमवार को दो सेटों में पर्चा भरा. अफजाल से पहले उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नुसरत ने ये नामांकन डमी कैंडिडेट (सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी) के रूप में किया. 

नामांकन के बाद अफजाल अंसारी ने बताया कि उन्होंने दो सेट में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की हैसियत से नामांकन किया है. निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार, सब्स्टीट्यूट कैंडिडेट (विकल्प प्रत्याशी) के रूप में बेटी नुसरत अंसारी ने नामांकन दाखिल किया है. 

Advertisement

समाजवादी पार्टी की तरफ से AB फॉर्म अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी दोनों को इश्यू किया गया था. अफजाल ने कहा कि मेरे नामांकन में कोई दिक्कत आती है तो पार्टी सिम्बल नुसरत को ट्रांसफर हो जाएगा. हालांकि, एक सेट पर्चा निर्दलीय भी दाखिल किया गया है. 

नमांकन में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर की मौजूदगी को लेकर अफजाल ने कहा कि उमर अंसारी परिवार का बच्चा है, इसलिये आज वो भी नामांकन में आया है. अफजाल ने दावा किया कि चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 में से आधी सीटें भी भाजपा बचा ले तो बड़ी बात होगी. भाजपा प्रत्याशी को पर्चा भरने में उत्तराखंड के सीएम और यूपी के डिप्टी सीएम को बुलाना पड़ा. 

अफजाल ने दावा किया कि उनका चुनाव ठीक है और वे गाजीपुर लोकसभा की पांचों विधानसभा को 7 से ज्यादा बार घूम चुके हैं. अब उसे जोत कर रोटावेटर से समतल करने की प्रक्रिया में हैं. अफजाल अंसारी ने बताया कि आज उनकी हाइकोर्ट में तारीख भी थी और उन्होंने मीडिया से ही जानकारी लेकर बताया कि अगली तारीख 20 मई पड़ी है. वहीं उनकी बेटी नुसरत नामांकन के बाद मीडिया से बिना बात किए सीधे चली गईं. 

Advertisement

बता दें कि गाजीपुर लोकसभा से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के नामांकन में पूर्व मंत्री और सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, विधायक बीरेंद्र यादव और विधायक जय किशुन साहू भी मौजूद रहे. उनके ठीक पहले उनकी बेटी नुसरत अंसारी भी प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने पहुंची थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement