Advertisement

'मोदी 8वीं पास और मेरा ड्राइवर हाईस्कूल...' बोले सांसद अफजाल अंसारी

गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने सोमवार को बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी को झूठा, अहंकारी, भ्रष्टाचारी और अर्थव्यवस्था को चौपट करने वाला बताया. साथ ही कहा कि इस सरकार में बैठे लोगों का स्वतंत्रता में रत्ती भर भी योगदान नहीं है. इस दौरान अफजाल अंसारी ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला.

गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

यूपी के गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी सोमवार को एक केस के सिलसिले में सीजेएम कोर्ट में पेश हुए. बाहर निकलने पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमले किए. साथ ही अपने देश प्रेम का भी जिक्र किया. 

देश से मोहब्बत करता है अंसारी परिवार

अंसारी ने कहा कि जब पाकिस्तान बना और मुसलमानों को वहां जाने का न्योता मिला तब हम लोगों ने हिंदुस्तान चुना. हमारा परिवार राजनीति से पहले हिंदुस्तान से मोहब्बत करने वाला परिवार है. 

Advertisement

काबिल लोग इस देश में हैं

अफजाल अंसारी ने कहा, "नागपुर से एक सवाल उठाया गया है कि पीएम मोदी की जगह कौन लेगा. तो बता दूं कि मोदी से काबिल लोग इस देश में हैं. मोदी कक्षा 8 पास हैं और मेरा ड्राइवर हाईस्कूल". 

झूठे, अहंकारी और भ्रष्टाचारी लोग हैं

अफजाल अंसारी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये झूठे, अहंकारी, भ्रष्टाचारी और अर्थव्यवस्था को चौपट करने वाले लोग हैं. इस दौरान अंसारी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और केजरीवाल की तारीफ भी की.

2019 में भी हारने की हवा उड़ी थी

अंसारी ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों का स्वतंत्रता में रत्ती भर योगदान नहीं है. मैं किसी साजिश का शिकार हो जाऊं वो अलग बात है. 2019 में भी मेरे हारने की हवा उड़ी थी लेकिन हम जीते. कोर्ट ने भी हम लोगों को बरी करके दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया था. 

Advertisement

2024 में जनता बराबर करेगी हिसाब

उन्होंने कहा कि 2024 में जनता हिसाब बराबर करेगी. उन्होंने गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि 70 साल उम्र हो चुकी है. सब कुछ ठीक रहा तो अगला चुनाव जरूर लड़ेंगे. 

बृजेश सिंह पर सत्ता का हाथ

यूपी के उपचुनावों पर कहा कि अगर लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रही तो बीजेपी तीनों जगह बुरी तरह से हारेगी. ये सरकार सरकारी मशीनरी का गलत उपयोग कर रही है. इस दौरान उन्होंने बाहुबली बृजेश सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उन पर सत्ता का हाथ है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement