Advertisement

आगरा: शव यात्रा में भिड़ गए BJP विधायक और पूर्व मंत्री, धक्कामुक्की-हाथापाई, पुलिस ने किया बीच बचाव

Agra BJP Leader Clash Video: हैरानी की बात यह रही कि विधायक और पूर्व मंत्री के बीच ये हाथापाई शव यात्रा के दौरान हुई. जहां लोग गमगीन थे और मृतक को अंतिम विदाई दे रहे थे, वहीं पर दो नेता आपस में भिड़ गए. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

आगरा में भिड़े दो बीजेपी नेता आगरा में भिड़े दो बीजेपी नेता
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में भाजपा विधायक डॉक्टर जी.एस धर्मेश और पूर्व मंत्री रामबाबू हरित के बीच सड़क पर हाथापाई हो गई. दोनों नेताओं में हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर माहौल शांत हुआ. 

सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह रही कि विधायक और पूर्व मंत्री के बीच ये हाथापाई शव यात्रा के दौरान हुई. जहां लोग गमगीन थे और मृतक को अंतिम विदाई दे रहे थे, वहीं पर दो नेता आपस में भिड़ गए. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. 

Advertisement

आपको बता दें कि जी.एस धर्मेश और रामबाबू हरित में हाथापाई 'लोकतंत्र रक्षक' चिरंजीलाल कुशवाहा की शव यात्रा में हुई. दरअसल, चिरंजीलाल का कल यानी मंगलवार को निधन हो गया था. आज उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट पर ले लाया जा रहा था. इस दौरान कुछ महिलाएं सम्मान में अपने धोती के पल्लू से पार्थिव शरीर के आगे-आगे चलकर सड़क साफ कर रही थीं. इसी बीच फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की हो गई. 

कहा जा रहा है कि तभी भाजपा के पूर्व मंत्री रामबाबू हरित विधायक के बीच में आ गए थे. पूर्व मंत्री  के इस तरह बीच में आने पर विधायक जी.एस धर्मेश ने ऑब्जेक्शन करते हुए उनका हाथ पकड़ लिया और उनसे किनारे हटने के लिए कह दिया. हाथ पकड़कर इस तरह टोकना रामबाबू हरित को नागवार गुजरा. उन्होंने झटके से धर्मेश के हाथ को खींच लिया. 

Advertisement

बस यहीं पर दोनों नेताओं के बीच खींचतान शुरू हो गई. वे एक दूसरे को हाथ पकड़कर धक्का देने लगे. हाथापाई होते देख लोगों ने बीच बचाव किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने असंसदीय भाषा का बीच सड़क खुलकर प्रयोग किया. फिलहाल, उनका 11 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement