Advertisement

कॉलर पकड़ा, थप्पड़ जड़े और दी गालियां... आगरा में महिला दारोगा की बस कंडक्टर से दबंगई, वीडियो हुआ वायरल तो DCP ने लिया एक्शन

Agra Police: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लिया है. उन्होंने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. डीसीपी सिटी ने आरोपी महिला दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.

आगरा में महिला दारोगा ने कंडक्टर को पीटा आगरा में महिला दारोगा ने कंडक्टर को पीटा
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

यूपी के आगरा में एक महिला दारोगा का बस के अंदर गाली-गलौज करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. महिला जिस शख्स का कॉलर पकड़कर गाली दे रही है, वह बस कंडक्टर बताया जा रहा है. आरोप है कि कंडक्टर द्वारा किराया मांगने पर महिला दारोगा भड़क उठी और अपशब्दों का प्रयोग करने लगी. जब कंडक्टर उसकी हरकत का वीडियो बनाने लगा तो महिला ने उसकी पिटाई कर दी. इसी दौरान किसी यात्री ने पूरी घटना अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली. 

Advertisement

वायरल वीडियो में दिखाया गया कि कैसे महिला दारोगा कंडक्टर का गिरेबान पकड़कर उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मार रही है. वीडियो में वह बस कंडक्टर से मोबाइल छोड़ने की धमकी देती नजर आ रही है. इस दौरान उसकी अंगूठी भी गिर जाती है. फिलहाल, डीसीपी ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही आरोपी महिला दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.  

क्या है पूरा मामला?

घटना मंगलवार की है, जब दारोगा नीतू सिंह बिना वर्दी के इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर टेड़ी बगिया से रामबाग जा रही थी. बस कंडक्टर ने नीतू सिंह से किराए के पैसे मांगे तो उसने स्टाफ का हवाला दिया. इसपर कंडक्टर ने परिचय पत्र दिखाने को कहा. इसी बात पर दारोगा नीतू सिंह भड़क गई. 

बस के अंदर हाथापाई

बताया जा रहा है कि दारोगा ने कंडक्टर को मोबाइल में अपना परिचय पत्र आदि दिखाया था लेकिन फिर भी वो मानने को तैयार नहीं हुआ. कंडक्टर टिकट बनाने पर अड़ गया, जिसके चलते दोनों में विवाद हो गया. इसी दौरान दारोगा नीतू सिंह ने कंडक्टर को थप्पड़ जड़ दिए. 

Advertisement

वीडियो में महिला दारोगा कंडक्टर की गिरेबान पकड़कर उसे गालियां दे रही है और अधिकारियों के पास लेकर चलने की बात कह रही है. वहीं, कंडक्टर सिर्फ इतना कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसने कुछ नहीं किया. इसपर महिला कहती है कि तूने मेरा वीडियो बनाया है, चल मोबाइल निकाल. जवाब में कंडक्टर कहता है कि मैंने वीडियो नहीं बनाई है.

दारोगा पर हुआ एक्शन 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लिया है. उन्होंने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, डीसीपी सिटी सूरज राय ने महिला दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. दरोगा नीतू सिंह थाना ट्रांस यमुना में तैनात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement