Advertisement

आगरा में भीषण हादसा, दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दो वाहनों की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आगरा में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर) आगरा में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • आगरा,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके अनुसार यह दुर्घटना शनिवार देर रात हुई, जब एक बाइक पर सवार चार लोगों की मोटरसाइकिल दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई.

पुलिस के अनुसार पहली मोटरसाइकिल पर सवार पीड़ितों की पहचान भगवान दास (35), वकील (35), राम स्वरूप (28) और सोनू (30) के रूप में हुई है. सभी सैयां इलाके के निवासी हैं. वे एक शादी से घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई. मृतकों में से एक के रिश्तेदार राम लखन ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे चारों स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही बुलेट बाइक से उनकी टक्कर हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस, 4 की मौत और 19 घायल

इस टक्कर में स्प्लेंडर पर सवार चारों लोगों की मौत हो गई, जबकि बुलेट चला रहा 17 वर्षीय करण भी घायल हो गया.साथ ही बुलेट सवार एक अन्य युवक की भी मौत हो गई. कागारौल थाने के इंस्पेक्टर (क्राइम) राजवीर सिंह ने मृतकों की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इधर, घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement