Advertisement

UP: आगरा में IPL सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 1.62 लाख कैश जब्त के साथ 9 गिरफ्तार

आगरा के क्लब स्क्वायर 8 कैफे में पुलिस ने छापेमारी कर आईपीएल सट्टेबाजी कर रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 1.62 लाख रुपये, 10 मोबाइल और वाहन बरामद किए. पुलिस ने बताया कि दो आरोपी वॉशरूम में छिपने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें भी पकड़ लिया गया. 

IPL में सट्टेबाजी कर रहे 9 आरोपी गिरफ्तार IPL में सट्टेबाजी कर रहे 9 आरोपी गिरफ्तार
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने क्लब स्क्वायर 8 कैफे में छापेमारी कर 9 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया. मौके से 1.62 लाख रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन, एक एसयूवी कार, दो दुपहिया वाहन और अन्य सामान बरामद किया गया.

आगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि क्लब स्क्वायर 8 कैफे में आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी हो रही है. इसके बाद एसओजी टीम और थाना जगदीशपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कैफे पर छापा मारा. पुलिस के पहुंचते ही सट्टेबाज भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन चारों ओर पुलिस घेराबंदी कर चुकी थी. दो आरोपी वॉशरूम में छिपने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया गया. 

Advertisement

कैफे में धड़ल्ले से चल रहा था सट्टा

बताया जा रहा है कि कैफे में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी चल रही है. स्थानीय लोगों को इसकी भनक तक नहीं थी, लेकिन पुलिस की एक दबिश ने पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. यह कैफे पिछले डेढ़-दो साल से चल रहा था और धीरे-धीरे इसकी ख्याति बढ़ती जा रही थी.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

पुलिस ने कैफे संचालक गौतम धाकड़ के अलावा बबलू धाकड़, हर्ष स्वरूप धाकड़, विजेंद्र सिंह, निखिल सिंह, गैंडी डोरी लाल, नितिन शर्मा और विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, जैसे ही छापेमारी शुरू हुई, सभी आरोपी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने किसी को भी भागने नहीं दिया.

इस मामले पर एडीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि हमने 9 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है. इनके पास से 1,62,000 रुपये, 10 मोबाइल फोन, एक एसयूवी, दो दुपहिया वाहन और अन्य सामान बरामद किया गया है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement