Advertisement

'वो एक पास्ट था...', आगरा में खुदकुशी करने वाले IT मैनेजर की पत्नी आरोपों पर बोली

मृतक मानव शर्मा की पत्नी निकिता का कहना है कि मानव ने मुझपर जो आरोप लगाए हैं वो मेरा पास्ट था, वो शादी के पहले की बात है, शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं था. निकिता ने मानव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.

मानव शर्मा के सुसाइड मामले में पत्नी निकिता का बयान मानव शर्मा के सुसाइड मामले में पत्नी निकिता का बयान
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

यूपी के आगरा में आईटी कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा ने सुसाइड कर लिया. मानव ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी निकिता शर्मा को बताया है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद अब निकिता का बयान सामने आया है. निकिता का कहना है कि मानव ने मुझपर जो आरोप लगाए हैं वो मेरा पास्ट था, वो शादी के पहले की बात है, शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं था. 

Advertisement

बकौल निकिता- मानव पहले भी खुद को हार्म करने की कोशिश कर चुका है, एक बार तो मैंने खुद फंदा काटकर उसे फांसी लगाने से रोका था. लेकिन इस बार मैं मौके पर नहीं थी. मायके में थी. आप लोग मेरी भी सुनो. 

दरअसल, मानव शर्मा ने 24 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. मौत को गले लगाने से पहले मानव ने रोते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए थे. साथ ही उसपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. 

मानव की पत्नी निकिता का बयान 

मामले में निकिता शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो (मानव) शराब पीकर मुझे मारते थे. मैंने भी सब कुछ सहा है. ये बात गलत है कि लड़के की नहीं सुनी जाती है. आप मेरी भी सुनो. मैं क्या बोलना चाहती हूं. मेरे साथ उन्होंने मारपीट की थी. मैंने उनके माता-पिता को भी यह बात बताई थी. लेकिन वो कहते थे कि ये पति-पत्नी का मैटर है, आप लोग ही सुलझाएं. 

Advertisement

निकिता के मुताबिक, जिस दिन मानव की डेथ हुई, उसी दिन मैंने उसकी बहन को बोला था कि वो फांसी लगा रहा है, आप लोग कुछ करो... तो उसकी बहन ने बोला कि आप सो जाओ कुछ नहीं होगा. फिर मैंने उसके पापा को भी मैसेज किया पर किसी ने नहीं सुनी. उसके घरवालों ने मेरे साथ बदतमीजी की और धक्के देकर मुझे घर से निकाल दिया. 

निकिता ने कहा- “मेरे पति ने सुसाइड कर लिया है. वो मुझे घर पर छोड़कर गए थे. मैंने उनका वीडियो देखा है. जो मुझपर आरोप लगाए हैं वो एक पास्ट था. जो भी चीजें थी वो शादी के पहले की थी. बाद में ऐसा कुछ नहीं था. उन्होंने एक बार, दो बार, तीन बार खुद को हार्म किया. फांसी लगाने की बार-बार कोशिश की. मैंने ही फंदा काटा. उन्होंने अपना हाथ काटने की भी कोशिश की थी. फिर मैं उनको आगरा लेकर आई थी. वो मुझे ख़ुशी- ख़ुशी घर छोड़कर गए थे और उसी रात उन्होंने फांसी लगा ली.”

गौरतलब है कि मानव शर्मा का 6.57 मिनट का 'आखिरी वीडियो' दिल दहलाने वाला है. फंदे को गले में कसकर वीडियो बनाते हुए मानव कई बार भावुक होते हुए कहते हैं- मैं तो चला जाऊंगा, मर्दों का सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं. इसके बाद वो फांसी पर झूल जाते हैं. अपने 'आखिरी वीडियो' में मानव कहते हैं कि 'पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी...अब मैं विदा ले रहा हूं.'

Advertisement

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement