Advertisement

आगरा में 56 पुलिसकर्मी सस्पेंड... पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए मांगी रिश्वत, साइबर क्रिमिनल्स से मिलीभगत का आरोप

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में गहरी अनुशासनहीनता और कार्य के प्रति लापरवाही करने पर 55 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद जांच कराई गई. जांच के दौरान कई तथ्य सही पाए गए, जिसके बाद पुलिस वालों पर ये बड़ी कार्रवाई की गई है.

पुलिस उपायुक्त कार्यालय. पुलिस उपायुक्त कार्यालय.
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

यूपी के आगरा (Agra) में 56 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में 56 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि इनमें कई पुलिसकर्मियों ने पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए रिश्वत मांगी, इसी के साथ अन्य कामों में भी लापरवाही बरती गई. मामले की शिकायतें मिलीं तो जांच कराई गई, जिसके बाद ये एक्शन हुआ है.

Advertisement

कमिश्नरेट के शहरी जोन में छह दरोगा, चार हेड कॉन्स्टेबल, चार मुंशी और 16 सिपाहियों पर कार्रवाई की गई है. पश्चिमी जोन में चार दारोगा रामजस यादव, प्रताप सिंह, सतेंद्र त्रिपाठी, प्रशिक्षु दारोगा कारण सिंह के अलावा चार हेड कॉन्स्टेबल, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक उर्दू अनुवादक और 13 सिपाहियों को एक आदेश में सस्पेंड किया गया है. इसी तरह पश्चिमी जोन में एक प्रशिक्षु दारोगा मीनाली चौधरी और एक हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है. निलंबित पुलिस कर्मचारियों में 12 दारोगा और 6 मुंशी शामिल हैं.

आगरा कमिश्नरेट बनने के बाद 19 महीने में यह सबसे बड़ी डिपार्टमेंटल कार्रवाई की गई है. निलंबित पुलिस वाले पासपोर्ट सत्यापन में सबसे ज्यादा वसूली के मामले में आरोपी हैं. पासपोर्ट वसूली में चार दारोगा और 12 सिपाही आरोपी हैं.

यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट के बाहर ढलान पर खड़ी स्कॉर्पियो को कंट्रोल नहीं कर पाए थाना प्रभारी, कुचला सफाईकर्मी; SP ने सस्पेंड किए दो टीआई

Advertisement

पासपोर्ट आवेदकों से फीडबैक सेल में 21 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनके पासपोर्ट वेरीफिकेशन की रिपोर्ट लगाने वाले थाना न्यू आगरा में तैनात दारोगा विनोद कुमार, हरी पर्वत में तैनात दारोगा जितेंद्र प्रसाद सिंह, शाहगंज में तैनात प्रशिक्षु दारोगा प्रखर और कमला नगर में तैनात प्रशिक्षु दारोगा प्रशांत कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नरेट शहर के 9 थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा, मुंशी और सिपाहियों की शिकायतें लगातार पहुंच रही थीं. सूत्रों का कहना है कि पुलिस कमिश्नर ने फीडबैक सेल से इनकी जांच कराई. फीडबैक सेल की जांच में 30 पुलिस कर्मचारियों की हकीकत की कलई खुल गई.

पुलिस वालों की साइबर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप

खतरनाक बात यह है कि साइबर क्राइम थाने में तैनात मुंशियों सहित पांच पुलिसकर्मियों की साइबर अपराधियों से मिली भगत पाई गई है. फीडबैक में यह भी खुलासा हुआ है कि साइबर सेल में पीड़ित का मुंशी और सिपाही उत्पीड़न करते थे. पीड़ित का उत्पीड़न करने के मामले में आरोपी मुख्य आरक्षी अविनाश, शेर सिंह, सनी कुमार, कर्मवीर और सिपाही धर्मेंद्र को निलंबित किया गया है.

यह भी पढ़ें: शेर का नाम 'अकबर', शेरनी का 'सीता' रखने वाले अधिकारी पर त्रिपुरा सरकार का एक्शन, वन विभाग अधिकारी निलंबित

Advertisement

साइबर सेल के अलावा सिकंदरा में तैनात सिपाही पवन कुमार, देशराज कुशवाहा, अमित कुमार, कमला नगर में महिला सिपाही आरती, एतमाद्दौला में सौरभ, शाहगंज में श्याम सुंदर, न्यू आगरा में मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार, हरी पर्वत में सिपाही रिंकू अजीत और विकास, जगदीशपुर में कुलदीप कुमार, मंटोला में सागर, न्यू आगरा में सिपाही सचिन पाल व लापरवाही बरतने पर न्यायालय में तैनात सिपाही दीप चंद्र को निलंबित किया गया है.

न्यू आगरा में तैनात दारोगा धर्मेंद्र सिंह और प्रशिक्षु दारोगा अनंत सिंह ने मुकदमे की विवेचना के दौरान तथ्यों में फेरबदल किया और साक्ष्य आधारित विवेचना प्रणाली लागू होने के बाद भी घनघोर लापरवाही रखी. दोनों दारोगाओं ने धाराओं और विवेचना के तथ्यों में फेरबदल कर दिया. इस आरोप में दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement