
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेन लाइन पर आगरा मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग शुरू हो गई है. आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में मंगलवार यानी 11 जुलाई को 3 किलोमीटर के ट्रैक पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन दौड़ी. कहा जा रहा है कि ये ट्रेन लखनऊ और दिल्ली में चल रही मेट्रो का अपग्रेडेड वर्जन है.
यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि आगरा की मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है. जो यात्रियों के लिए सुरक्षित, प्रदूषणमुक्त एवं किफायती यात्रा का साधन होगी. उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो ट्रेन थर्ड रेल प्रणाली पर काम करेगी. इस प्रणाली में पारंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाली ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) प्रणाली की जगह पर पटरियों के समानांतर एक तीसरी रेल (पटरी) का प्रयोग किया जाता है.
बता दें कि OHE प्रणाली में ट्रैक के ऊपर तारों का प्रयोग किया जाता है. इस प्रणाली में ट्रेनें छत पर लगे पैंटोग्राफ के द्वारा ओएचई लाइन से ऊर्जा लेकर चलती है. वहीं, थर्ड रेल प्रणाली में ट्रेनें ट्रैक के समानांतर बिछाई गई तीसरी पटरी से ऊर्जा लेकर चलती हैं. 750 वोल्ट डीसी करंट पर चलने वाली आगरा मेट्रो ट्रेनें संचालन के लिए थर्ड रेल का प्रयोग करेंगी. इस प्रणाली में कॉरिडोर के ऊपर कोई तार न होने की वजह से आगरा मेट्रो कॉरिडोर भी बेहद आकर्षक नजर आएगा. इसका निर्माण 'मेक इन इडिंया' के तहत गुजरात के सावली में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जा रहा है. अबतक तीन मेट्रो ट्रेनें आगरा आ चुकी हैं, जिनकी टेस्टिंग आगरा मेट्रो डिपो में की जा रही है. आगरा की मेट्रो रेल दिल्ली और लखनऊ की तुलना में अपग्रेडेड वर्जन है.
आगरा में जल्द चलेगी मेट्रो, स्पीड टेस्टिंग में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
आगरा मेट्रो ट्रेन की विशेषताएं:
गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे. ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा, जिसमें 6 एलीवेटिड और 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 किमी लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे.