Advertisement

UP: आगरा में पड़ोसियों ने शख्स की चाकू घोंपकर की हत्या, भाई को किया घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा में विवाद के बाद पड़ोसियों ने एक 27 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. जबकि उसके भाई को घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • आगरा,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में विवाद के बाद पड़ोसियों ने एक 27 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. जबकि उसके भाई को घायल कर दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपियों की तलाश भी कर रही है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बलिया में शादी समारोह के दौरान डांस को लेकर विवाद, 15 साल के नाबालिग की हत्या

विवाद सुलझाने के दौरान की गई हत्या

पुलिस ने रविवार को बताया कि यहां एक विवाद के दौरान पड़ोसियों ने चाकू घोंपकर 27 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके भाई को घायल कर दिया. घटना शनिवार देर रात आगरा के बसौनी क्षेत्र के चुन्नीपुरा गांव में हुई. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीरेंद्र के अनुसार देव सिंह (27) और उसका भाई रामवीर (25) अपने पड़ोसी राम लाल और उसके भतीजों अमर चंद और सूरज के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या, पहले बाइक से गिराया, फिर मारी तीन गोलियां

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की मां शीला ने पुलिस को बताया कि तीनों पड़ोसियों ने उसके बेटों पर चाकुओं से हमला किया. जिससे दोनों घायल हो गए. घायलावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां देव सिंह की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी फरार हैं और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement