Advertisement

आगरा में 8 साल की बच्ची को कुत्ते ने काटा, घरेलू इलाज करती रही मां, 15 दिन बाद अस्पताल लेकर गई, नहीं बचा सके डॉक्टर

आगरा में आठ साल की एक बच्ची को कुत्ते ने काट लिया. उसने अपनी मां को बताया तो वह घर पर इलाज करती रही, लेकिन उसे एंटी रेबीज वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया. जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

यूपी के आगरा में आठ साल की बच्ची को आवारा कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद उसकी मां ने एंटी-रेबीज वैक्सीन की बजाय घरेलू इलाज का इस्तेमाल किया. इस वजह से उसकी तबीयत बिगड़ती गई और जब उसे अस्पताल लेकर जाया गया तो डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके.  

बाह ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के चीफ डॉ. जितेंद्र वर्मा ने न्यूज एंजेंसी पीटीआई को बताया कि बच्ची को आखिरी समय सेंटर लाया गया था, उन्हें इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी थी, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था. जब बच्ची की हालत ज्यादा खराब हो गई तो एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाते समय ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.  

Advertisement

कुत्तों के अधिकारों की रक्षा जरूरी या ह्यूमन राइट्स? ऐक्टिविस्ट हैरान-जनता परेशान

मां ने किया था घरेलू इलाज

उन्होंने कहा, "लड़की को करीब 10-15 दिन पहले एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था. उसने घटना के बारे में अपनी मां के अलावा अपने परिवार में किसी को नहीं बताया. उसकी मां ने घरेलू इलाज किया, लेकिन जब लड़की की हालत बिगड़ गई तो वो उसे लेकर आईं शनिवार को सीएचसी आई." 

बच्ची के पिता करते हैं मजदूरी

वह बच्ची बाह ब्लॉक के चौसंगी गांव की रहने वाली थी. मृतक बच्ची के पिता धर्मेंद्र सिंह एक मजदूर के रूप में काम करते हैं और मां एक गृहिणी हैं. डॉ. वर्मा ने कहा, "कुत्ते के काटने के बाद पीड़ित को एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली खुराक 24 घंटे के अंदर दे देनी चाहिए. उसके बाद तीसरे दिन और उसके बाद सातवें दिन दूसरी खुराक देनी चाहिए. जबकि 28वें दिन आखिरी खुराक देनी चाहिए."   

Advertisement

उन्होंने बताया कि कुत्ते के काटने के लक्षण हाइड्रोफोबिया (पानी से डर), गर्दन में दर्द और उल्टी हैं. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement