Advertisement

बर्थडे की रात लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे का मंजर देख सिहर उठे लोग

आगरा में एक लड़की ने बर्थडे की रात ऐसा कदम उठाया, जिससे उसके घरवाले सिहर उठे. वो दोस्तों के साथ पार्टी करना चाहती थी, लेकिन पिता ने ऐसा करने से मना कर दिया था. इसके बाद उसने परिवार के साथ घर में ही केक काटा और अपने कमरे में चली गई. सुबह घरवाले उसके कमरे में पहुंचे और उसको फंदे से लटका पाया.

मृतका की फाइल फोटो मृतका की फाइल फोटो
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक लड़की ने महज इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि वह दोस्तों के साथ अपने बर्थडे की पार्टी करना चाहती थी और पिता ने ऐसा करने से मना किया था. वो दोस्तों के साथ नहीं जा पाई तो घर में ही केक काटा. इसके बाद अपने कमरे में चली गई. सुबह उसके कमरे का मंजर देखकर परिजन चीख उठे.

Advertisement

दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी करना चाहती थी

गौरतलब है कि कमला नगर निवासी नरेंद्र सिंह हैंडीक्राफ्ट का काम करते हैं. उनकी दो बेटियां और बेटा है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. छोटी बेटी वंदना (22 साल) टेढ़ी बगिया स्थित एक कॉलेज में एम.काम की छात्रा थी. तीन मार्च को उसका जन्मदिन था. वो दोस्तों के साथ अपना बर्थडे करना चाहती थी, लेकिन पिता ने ऐसा करने से मना किया था. 

सुबह कमरे का मंजर देखकर सिहर उठा पिता

इसके बाद परिवार के लोगों व परिचितों के साथ उसने घर पर ही केक काटा. फिर सभी लोग सोने चले गए. वंदना भी अपने कमरे में चली गई. सुबह नरेंद्र उसके कमरे में गए तो मंजर देखकर चीख पड़े. उनकी आवाज सुनकर अन्य परिजन भी पहुंचे जो वंदना को देखकर सिहर उठे. वो दुपट्टे से लटकी हुई थी. आनन-फानन सभी लोग उसे एसएन इमरजेंसी लेकर गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

मामले में कमला नगर पुलिस का बयान

परिवार के नजदीकी लोगों ने पुलिस को बताया कि वंदना अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने बाहर जाना चाहती थी, लेकिन उसे मना कर दिया गया था. इससे वह नाराज थी. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कमला नगर विपिन गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल परिजनों ने तहरीर नहीं दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement