Advertisement

हवाई जहाज से जंप लगाने के बाद हाईटेंशन लाइन में उलझ गया पैराशूट, कमांडो की मौत

UP News: यूपी के आगरा में हवाई जहाज से जंप लगाने के बाद कमांडो का पैराशूट (Parachute) हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इसके बाद कमांडो जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने देखा तो अस्पताल ले गए, जहां कमांडो को बचाया नहीं जा सका.

हाईटेंशन लाइन में उलझ गया पैराशूट. हाईटेंशन लाइन में उलझ गया पैराशूट.
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में आज शुक्रवार को पैराशूट जंपिंग (Parachute Jumping) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद कमांडो पैराशूट की मदद से नीचे उतर रहे थे. उसी दौरान तेज हवा में पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से अलग हो गया. अंधेरा होने की वजह से कमांडो अंकुर कुछ समझ नहीं पाए. इसी दौरान पैराशूट हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर उलझ गया.

Advertisement

इसके बाद पैराशूट में आग लग गई, जिससे कमांडो अंकुर भी झुलसकर नीचे गिर गए. लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर कमांडो अंकुर को अस्पताल ले गए, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका.

जानकारी के अनुसार, आगरा के मलपुरा में वायुसेना के ड्रॉपिंग जोन में जंपिंग के वक्त कमांडो का पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गया. इसके बाद कमांडो अंकुर शर्मा नीचे जमीन पर गिर पड़े और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना बीती रात करीब 10:30 बजे की है.

खेत पर बैठे लोगों ने देखा जलता हुआ गुब्बारा

रात में खेत में अपने ट्यूबवेल पर बैठे फौरन सिंह, महेंद्र सिंह, रूपकिशोर व धर्मेंद्र सिंह ने देखा कि उनके सामने कोई गुब्बारा जैसा जल रहा है. ये सभी लोग दौड़कर जलते हुए गुब्बारे के पास पहुंचे तो देखा कि एक जवान जमीन पर गिरा हुआ है और दर्द से कराह रहा है. 

Advertisement

इसके बाद तुरंत चारों लोगों ने कमांडो अंकुश शर्मा को उठाया और इलाज के लिए सीधे मिलिट्री हॉस्पिटल ले गए. इसी बीच रास्ते में उन्होंने पुलिस को भी फोन पर मामले की जानकारी दी.

कश्मीर में तैनात थे कमांडो अंकुश शर्मा

कमांडो अंकुश शर्मा को जब हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, उस समय उनकी नाक से खून बह रहा था. इलाज के दौरान कमांडो अंकुश शर्मा ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कमांडो अंकुश शर्मा कश्मीर में तैनात फौजी रेजीमेंट में थे. हादसे के बारे में उनके परिवार को सूचना दी गई, जिसके बाद उनके परिवार में शोक है. 

इस संबंध में ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि जिस समय हमने देखा तो एक गुब्बारा हाईटेंशन लाइन में फंसा हुआ था और जवान नीचे जमीन पर था. हम तुरंत मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को कॉल किया. एंबुलेंस के आने के बाद जवान को तुरंत हम इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement