Advertisement

Agra: पालतू कुत्ते ने बढ़ाई मालकिन की मुसीबत, अब लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर!

पालतू कुत्ते की वजह से उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वालीं शानू बेरी को अब थाने का चक्कर लगाना पड़ेगा. दरअसल, शानू बेरी के पालतू कुत्ते ने एक महिला को काट लिया, जो उनके पड़ोस में रहती हैं. महिला ने थाने में शिकायत कर दी है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में पालतू कुत्ते ने मालकिन के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. पालतू कुत्ते ने अपने फ्लैट में जा रही पड़ोसी महिला पर हमला कर दिया. कुत्ते ने महिला को जगह-जगह काट लिया. महिला की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर दौड़ आये और उन्हें कुत्ते के जबड़े से छुड़ाया. 

पीड़ित महिला ने इस बात की शिकायत कुत्ते की मालकिन से की तो वह उल्टे गाली गलौज शुरू करने लगीं. परेशान महिला ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल की और महिला से मिली तहरीर के आधार पर कुत्ते की मालकिन शानू बेरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. 

Advertisement

मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के कावेरी ग्रीन कैलाश विहार अपार्टमेंट का है. अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 309 में पीड़ित महिला अंजलि रहती हैं. पड़ोस वाले 308 नम्बर फ्लेट में कुत्ते की मालकिन शानू बेरी अपने परिवार के साथ रहती हैं.

थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता अंजली ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने फ्लैट में जा रही थीं, तभी पड़ोसी महिला का कुत्ता अचानक उनके पास पहुंचा और उन पर हमला कर दिया. अंजलि ने कहा कि कुत्ते ने उन्हें जगह-जगह काट लिया. अंजलि का आरोप है कि जिस समय कुत्ते ने उन्हें काट खाया, कुत्ते की मालकिन शानू बेरी भी पास में खड़ी थी, लेकिन उन्होंने अपने कुत्ते को रोका नहीं.

अंजलि ने बताया कि 23 फरवरी को भी शानू बेरी के कुत्ते ने काट लिया था लेकिन तब उन्होंने थाने में शिकायत नहीं की थी, खुद ही अपना इलाज करा लिया था. अंजलि का आरोप है कि शानू बेरी ने नगर निगम में अपने कुत्ते का पंजीकरण भी नहीं कराया है.

Advertisement

पीड़ित महिला अंजलि की तहरीर पर पुलिस ने कुत्ते की मालकिन शानू बेरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 289 , 504 और 506 क तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement