Advertisement

'50 हजार दो, अग्निवीर बन जाओ...', नौकरी का झांसा दे रहा था सेना का नकली जवान, पुलिस ने धर दबोचा

आगरा में पुलिस ने ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने आए युवकों को चूना लगाने की कोशिश कर रहा था. वह उनसे 50 हजार मांगकर परीक्षा में पास करवाने की बात कह रहा था. पुलिस को उसके पास से सेना का नकली आईकार्ड और वर्दी भी बरामद हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

अग्निवीर भर्ती के नाम पर देश में लोगों को ठगने के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. लोगों को कहा जाता है कि आप हमें पैसे दो और हम आपकी डायरेक्ट भर्ती करवा देंगे. लोग भी ऐसे लोगों की बातों में आ जाते हैं और बिना कुछ सोचे समझे अपने हजारों लाखों रुपये गंवा बैठते हैं. लेकिन पुलिस भी ऐसे ठगों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ती. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है. यहां पुलिस ने ऐसे ही एक ठग को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

इस शख्स का नाम मयंक विमल है जो कि बाह थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी जब आरोपी को गिरफ्तार किया उस समय उसने सेना की वर्दी पहनी हुई थी. देखकर कोई भी ये पता नहीं लगा सकता था कि ये शख्स सच में सेना का जवान है या नहीं. पुलिस आयुक्त विकाश कुमार ने बताया कि आगरा में आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान उन्होंने मयंक को गिरफ्तार किया है.

मयंक विमल पर आरोप है कि वो  परीक्षा में अभ्यार्थियों से ठगी करने के इरादे से वर्दी पहनकर एकलव्य स्टेडियम पहुंचा था. मयंक विमल परीक्षा केंद्र के आसपास मौजूद लोगों को परीक्षा में पास कराने का झांसा दे रहा था. अभ्यार्थियों से वह पचास हजार रुपये की मांग कर रहा था. लेकिन वहां मौजूद किसी शख्स ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सेना की वर्दी पहने इस आरोपी को धर दबोता. आरोपी के पास से पुलिस ने सेना की वर्दी, एटीएम कार्ड, सेना का नकली आईकार्ड और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ये सारा सामान कहां से लाया. या उसके कहीं किसी बड़े गैंग के साथ तार तो नहीं जुड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement