Advertisement

UP: 'बकरा बनवा दो, एक बोतल ले आओ'... ऑडियो वायरल होते ही नप गया सिपाही

आगरा में तैनात सिपाही राजकुमार की मौजूदगी में पति और पत्नी के बीच थाना ट्रांस यमुना में समझौता हुआ था. सद्दाम अपनी पत्नी को साथ ले गया था और सिपाही को पार्टी देने की बात कह गया था. इसके बाज सिपाही ने उस पर शराब और मीट पार्टी का दवाब बनाया, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे ऑडियो में ट्रांस यमुना थाने पर तैनात सिपाही राजकुमार और सद्दाम नाम के युवक के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है. बातचीत में सिपाही राजकुमार, युवक सद्दाम से शराब और मीट पार्टी के लिए दवाब बना रहा था.

वायरल ऑडियो में सद्दाम से सिपाही राजकुमार कहता है- यार तुमने फोन नहीं लगाया उस दिन से, जिस दिन से बीवी ले गए. इस पर सद्दाम कहता है कि भैया बताओ-बताओ... आदेश करो. फिर सिपाही राजकुमार कहता है कि तुम कह रहे थे कि बीवी को ले जाएंगे तो पार्टी होगी सब कुछ... सद्दाम फिर कहता है कि आदेश करो.

Advertisement

सिपाही राजकुमार कहता है कि 2-3 किलो बकरा बनवा दो, एक बोतल ले आओ. सद्दाम कहता है कि आज छोड़ दो आगरा से दूर हूं. सिपाही पूछता है कि कहां हो? सद्दाम कहता है कि इधर एटा साइड में हूं. सिपाही कहता है कि किसी और से कह दो... लड़के से कह दो जो साथ में आया था. सद्दाम असमर्थता जताता है तो सिपाही कहता है- शाम को आ जाना जरूर से.

फिर सिपाही राजकुमार कहता है कि चलो कल आ जाना. सद्दाम कहता है कि जी भैया बिल्कुल भैया. इसके बाद फोन तो कट जाता है लेकिन सिपाही राजकुमार और सद्दाम के बीच हुई फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. वायरल ऑडियो अधिकारियों तक पहुंचती है. अधिकारी वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हैं.

डीसीपी सिटी मामले में कार्रवाई करते हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीसीपी सिटी ने सिपाही राजकुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही सिपाही की विभागीय जांच शुरु करवा दी है. यह पूरा मामला महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि सिपाही से बात करने वाले युवक सद्दाम का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था.

Advertisement

सिपाही राजकुमार की मौजूदगी में पति और पत्नी के बीच थाना ट्रांस यमुना में समझौता हुआ था. सद्दाम अपनी पत्नी को अपने साथ ले गया था और सिपाही को पार्टी देने की बात कह गया था. सिपाही उस पर शराब और मीट पार्टी का दबाव बना रहा था. अब ऑडियो वायरल होने के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement