Advertisement

बेटे ने बुजुर्ग मां को निकाल घर में जड़ दिया ताला, फिर देवदूत बनकर आए पुलिसवाले

Agra News: बुजुर्ग महिला की आपबीती सुन पुलिस कमिश्नर का दिल पसीज गया. पुलिस ने तुरंत थाना नाई की मंडी के प्रभारी निरीक्षक को तलब कर आदेश दिया कि बुजुर्ग महिला को सम्मान के साथ ले जाएं और इसके पति के बनवाए घर की छत के नीचे रहने का इंतजाम करें.

पुलिस ने ताला तोड़कर मां को घर के अंदर किया. पुलिस ने ताला तोड़कर मां को घर के अंदर किया.
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में बेटे ने बूढ़ी मां को धक्का देकर घर से निकाल दिया और मकान में ताला लगा दिया. परेशान वृद्धा ने जैसे-तैसे कड़ाके की सर्द रातें खुले आसमान के नीचे हाड़ कंपा देने वाली ठंड में ठिठुरते हुए काटीं. सुबह बुजुर्ग महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस कमिश्नर के ऑफिस की कुंडी खटखटाई. पुलिस अफसर ने पीड़िता की आपबीती सुनी. 

Advertisement

पुलिस कमिश्नर को बुजुर्ग महिला ने बताया कि 2 दिन पहले बेटे मोहम्मद कमर ने घर में ताला डालकर उन्हें बाहर निकाल दिया. मुमताज बेगम ने बताया कि नाई की मंडी स्थित मकान उनके पति ने बनवाया था. बेटा नहीं चाहता है कि अब मां घर में रहे. बुजुर्ग मां की आपबीती सुन पुलिस कमिश्नर का दिल पसीज गया. पुलिस ने तुरंत थाना नाई की मंडी के प्रभारी निरीक्षक को तलब कर आदेश दिया कि बुजुर्ग महिला को सम्मान के साथ ले जाएं और इसके पति के बनवाए घर की छत के नीचे रहने का इंतजाम करें. 

पुलिस कमिश्नर ने पुलिस बल के साथ सरकारी गाड़ी से महिला को उनके घर भेजा. पुलिस बल बुजुर्ग महिला को साथ लेकर उनके घर गया, घर पर पहुंचकर दरवाजे पर लगे ताले खुलवाए. बुजुर्ग मुमताज बेगम को घर के अंदर कर दिया. 

Advertisement

पुलिसकर्मियों ने मुमताज बेगम के बेटे को हिदायत दी है कि वह अपनी मां को परेशान न करें. पुलिसकर्मियों ने मोहम्मद कमर को चेतावनी दी है कि उन्होंने अगर दोबारा अपनी मां को परेशान किया तो पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. अपने घर में पहुंचकर महिला मुमताज बेगम ने राहत की सांस ली है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement