Advertisement

गैंग्स ऑफ वासेपुर का डायलॉग, लॉरेंस बिश्नोई जैसा खौफ... आगरा में टीचर पर गोली चलाने वाले छात्रों ने क्या बताया?

Agra News: एक आरोपी बालिग है जबकि दूसरा नाबालिग. दोनों ने वारदात को अंजाम देने के बाद एक सुनसान सड़क पर अपना धमकी वाला वीडियो बनाया. इसमें उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर के फैजल की नकल करते हुए डायलॉगबाजी की. 

टीचर पर गोली चलाने वाले छात्र पकड़े गए टीचर पर गोली चलाने वाले छात्र पकड़े गए
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में टीचर को कोचिंग से बाहर बुलाकर गोली मारने वाले दो स्टूडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आते ही स्टूडेंट्स की हेकड़ी निकल गई. उन्होंने पुलिस को बताया कि वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरह खौफ पैदा करना चाहते थे. लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो देखने के बाद उन्होंने टीचर को गोली मारी फिर खौफ पैदा करने के लिए अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि एक आरोपी तरुण बालिग है जबकि दूसरा नाबालिग. दोनों ने वारदात को अंजाम देने के बाद एक सुनसान सड़क पर अपना धमकी वाला वीडियो बनाया. इसमें उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर के किरदार की नकल करते हुए डायलॉगबाजी की. 

वीडियो में एक आरोपी कहता है- ऐ कैसे गोली लगी? इस सवाल पर दूसरा जवाब देता है- टांय. फिर आरोपी पूछता है- कैसे गिरा? इसपर दूसरा कहता है- धांय. फिर एक आरोपी कहता है फैजल कहते हैं मुझे फैजल. ऐसे ही नाम नहीं रखा है फैजल. इसके बाद दूसरा आरोपी कहता है हमें सुच्चा गैंगस्टर कहते हैं. फिर 6 महीने बाद तेरी ऐसी की तैसी करूंगा. तेरी टांगों को छलनी करूंगा. 40 गोली मारूंगा. अभी एक गोली मारी है. 39 गोली मारनी रह गई हैं. 

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वीडियो में एक ने फैजल का किरदार निभाया था और दूसरे ने सुच्चा का. दरअसल, दोनों आरोपियों का टीचर के छोटे भाई से विवाद हो गया था. इसके बाद टीचर को दोनों आरोपियों ने गोली मार दी. 

Advertisement

जानिए पूरा मामला 

मालूम हो कि कल यानी गुरुवार को दो छात्रों ने टीचर के गोली मार दी थी. स्टूडेंट तरुण और एक दूसरा लड़का साथ में ही घायल हुए टीचर सुमित के यहां कोचिंग पढ़ते थे. सुमित के छोटे भाई योगेंद्र से दोनों का झगड़ा हो गया था. जिसके चलते लड़कों ने उसे मार दी. 

गोली मारने के बाद स्टूडेंट्स ने भागते समय रास्ते में बाइक खड़ा कर सड़क पर वीडियो बनाया. 25 सेकंड के इस वीडियो में छाती ठोककर तरुण ने साथी के साथ ऐलान किया मुझे ऐसे ही फैजल नहीं कहते हैं. गालियों से भरमार वीडियो में दोनों स्टूडेंट्स ने खुला ऐलान किया था कि टीचर के पैर को छलनी करना है. 

बताया जा रहा है कि टीचर सुमित और आरोपी स्टूडेंट थाना खंदौली क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं. सुमित के भाई योगेंद्र से झगड़ा होने के बाद मामला रंगबाजी में बदल गया. सुमित का एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट है. फिलहाल, गोली लगने के बाद घायल सुमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement