Advertisement

आगरा: व्यापारी के घर में की चोरी, फिर गूगल लोकेशन से बुलाई कार, ऐसे रफूचक्कर हुए बदमाश

चोर पैदल आए थे. चोरी के बाद उन्होंने कार बुलाई. बताया जा रहा है कि उन्होंने गूगल लोकेशन के जरिए वारदात वाली जगह पर कार बुलाई थी. फिर उसी में बैठकर मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में कार दिखाई दे रही है.

आगरा में व्यापारी के घर चोरी आगरा में व्यापारी के घर चोरी
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां चोरों ने पहले तो एक घर में हाथ साफ किया फिर गूगल लोकेशन से घटनास्थल के पास कार बुलाई. आखिर में उसी में बैठकर मौके से रफूचक्कर हो गए. सीसीटीवी कैमरे में कार कैद हो गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. 

Advertisement

बता दें कि चोरी की ये वारदात मकर संक्रांति मनाने सादाबाद गए एक व्यापारी के घर में हुई. चोर पैदल आए थे. चोरी करने के बाद वो कार में बैठकर भाग गए. रात ढाई बजे के करीब मकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और करीब 25 मिनट तक अंदर रहे. चोरों ने कमरों में रखी अलमारियों की तिजोरी तोड़ दी और सारा सामान बाहर फेंक दिया. केवल कैश और जेवर लेकर भागे. 

जानिए पूरा मामला 

घटना थाना एत्मादौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी सी ब्लॉक की है, जहां चोरों ने व्यापारी जतिन अग्रवाल के घर को अपना निशाना बनाया. व्यापारी त्यौहार के चलते अपने परिवार के साथ सादाबाद गया था. इसी दौरान घर पर ताला लगा देख चोरों ने समान पार कर दिया. 

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: ससुराल आए दामाद की फॉर्च्यूनर उड़ा ले गई महिला, हाईटेक चोर की तलाश में पुलिस

Advertisement

चोर लाखों के जेवरात और 10 हजार रूपये नगद लेकर फरार हो गए. चोरी करने के बाद चोरों ने दरवाजे पर कार बुलाई. फिर कार में चोरी का सामान रखकर वहां से चले गए. 

इसी घर में चोरी

व्यापारी जतिन अग्रवाल की श्री दाऊजी गिफ्ट एम्पोरियम नाम से दुकान है. दुकान के ऊपर बने घर में जतिन और उनका परिवार रहता है. जतिन के साथ उनके भाई भी रहते हैं. घटना के बाद थाना एत्मादौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

पीड़ित जतिन अग्रवाल ने बताया कि रात 9 बजे दुकान बंद करके सादाबाद चले गए थे. सुबह करीब 8 बजे पड़ोसी का फोन आया कि घर का ताला खुला हुआ है. जब घर के अंदर गए तो देखा सब सामान बिखरा हुआ था. 

पुलिस मामले में सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर रही है. फुटेज में कार का नंबर दिखाई दे रहा है. ग्रे कालर की वैगनआर कार है. कार घर के बाहर खड़ी थी. कार में एक के बाद एक दोनों चोर बैठ कर वहां से निकल गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement