
उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज रफ्तार कैंटर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस कारण तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, कई लोग घायल हुए है. हादसा नेशनल हाईवे-19 पर सिकंदारा इलाके के पास हुआ. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. जबकि, घायलों का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
एक चश्मदीद की मानें तो कैंटर ने कुल छह वाहनों को टक्कर मारी है. जिस कारण तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 8 से 10 लोग इस हादसे में घायल हो गए. हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कैंटर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि कैंटर चालक नशे की हालत में था. उसने कैंटर की स्पीड बहुत ज्यादा रखी थी. जिस कारण यह हादसा हुआ. आगरा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सूरज कुमार राय ने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक वहां से फरार हो गया था. रास्ते में ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोकने की भी कोशिश की. लेकिन वो तेजी से कैंटर को वहां से भी भगा ले गया. मगर आगे जाकर वह पकड़ा गया.
फिलहाल आरोपी कैंटर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
कुछ दिन पहले भी आगरा के दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला था. जिसमें दो महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई. दो ट्रकों के बीच फंसने से यह हादसा हुआ. जिससे घटनास्थल पर लोगों की चीख पुकार मच गई. वहीं मदद को सामने आए कुछ लोगों ने जब तक ट्रकों के बीच से टैंपो को निकाला तब तक सभी की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रकों के बीच ऑटो के फंसने से हुआ हादसा
मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि 'मैंने देखा ऑटो वाला इधर साइड ही आ रहा था, उसके पीछे से ट्रक वाला आ रहा था. उसने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी और आगे चल रहे ट्रक के बीच में ऑटो के फंसने से यह हादसा हो गया. थोड़ा आगे जाकर मैंने अपनी गाड़ी साइड लगाई तब तक एक घायल महिला की सांसे चल रही थी, उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची फिर उन लोगों को अस्पताल लेकर चले गए.'