Advertisement

लखनऊ से कोलकाता जा रही AirAsia की फ्लाइट से टकराया पक्षी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

एयर एशिया की लखनऊ से कोलकाता फ्लाइट की रविवार को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. दरअसल, इस फ्लाइट के टेक-ऑफ करते ही उससे एक पक्षी टकरा गया था. इसके बाद फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने का इंतजाम किया जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो-एयर एशिया) सांकेतिक तस्वीर (फोटो-एयर एशिया)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट से पक्षी के टकराने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हादसा फ्लाइट के टेक-ऑफ करते समय हुआ. माना जा रहा है कि पक्षी के टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था, जो टल गया. फिलहाल, यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने का इंतजाम किया जा रहा है.

DGCA की जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को एयर एशिया A320 विमान VT-RED ऑपरेटिंग उड़ान i5-319 (लखनऊ-कोलकाता) बर्ड स्ट्राइक के कारण रिजेक्ट टेकऑफ में शामिल किया गया. जानकारी के मुताबिक करीब 100 Kts की रफ्तार पर यह बर्ड स्ट्राइक हुआ, यह इंजन के कंपन के साथ था. उड़ान के बाद के निरीक्षण में पता चला कि पंखे के 4 ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए हैं और अभी विस्तृत निरीक्षण और मूल्यांकन चल रहा है. फिलहाल विमान लखनऊ में ग्राउंडेड है, सर्विस रिकवरी कोऑर्डिनेशन चल रहा है.

Advertisement

ऐसी ही एक घटना 15 अक्टूबर 2022 को हुई थी, जब अकासा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को उड़ान भरने के बाद वापस मुंबई एयरपोर्ट लौटना पड़ा था. फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया था. केबिन में कुछ जलने की गंध आने के बाद फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. अकासा एयरलाइंस के बोइंग VT-YAE विमान ने जब उड़ान भरी तो उसका इंजन सामान्य रूप से काम कर रहा था, लेकिन अचानक केबिन से कुछ जलने की गंध आने लगी.

अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट मुंबई से बेंगलुरु जा रही थी. जलने की गंध आने पर फ्लाइट को वापस मुंबई की ओर मोड़ दिया गया था. मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद जांच की गई थी. जांच के दौरान पता चला था कि फ्लाइट से कोई पक्षी टकरा गया था. इंजन में पक्षी के अवशेष पाए गए थे. इससे पहले बीते छह अक्टूबर को तुर्की के एक विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई थी. विमान ने इस्तांबुल से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के बीचे में ही एक यात्री की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी.

Advertisement

- scienceabc.com के मुताबिक, दुनिया में पहली बार विमान से पक्षी टकराने की घटना 1905 में सामने आई थी. तब ओरविल राइट एक खेत में विमान उड़ा रहे थे. वो पक्षियों के झुंड का पीछा कर रहे थे. तभी एक पक्षी टकरा गया और मर गया. वो पक्षी विमान के पंखे पर तब तक पड़ा रहा, जब तक विमान को तेजी से टर्न नहीं कराया गया. ओरविल राइट उन्हीं राइट ब्रदर्स में से एक थे, जिन्होंने पहली बार विमान बनाया था.
 

- पक्षी के टकराने की घटनाएं आमतौर पर तब सामने आती हैं, जब विमान कम ऊंचाई पर उड़ता है. लैंडिंग और टेकऑफ के समय ये घटनाएं ज्यादा सामने आतीं हैं. आमतौर पर पक्षी के टकराने की ज्यादातर घटनाएं खतरनाक नहीं होतीं हैं, लेकिन कई बार पक्षी के टकराने से स्थिति बिगड़ जाती है और विमान को तुरंत लैंड कराने की जरूरत पड़ जाती है.

- इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के एक सर्वे के मुताबिक, हर दिन विमान से पक्षियों के टकराने की औसतन 34 घटनाएं सामने आतीं हैं. इससे सालाना 1 अरब डॉलर (करीब 7,800 करोड़ रुपये) का नुकसान होता है. इस सर्वे में ये भी सामने आया था कि लगभग 92 फीसदी घटनाओं में कोई नुकसान नहीं होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement