Advertisement

दोस्तों ने ही की थी एयरफोर्सकर्मी की हत्या, लव ट्रायंगल में हुआ था मर्डर

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सूरज एक लड़की के संपर्क में था. सूरज उससे प्यार करता था. इसी दौरान सूरज की प्रेमिका नितेश को पसंद करने लगी थी. यह बात जब सूरज को पता चली तो वह बौखला गया. उसने नितेश की हत्या का प्लान बनाया और अपने दोस्त अनुज को भी शामिल किया.

दोस्त की हत्या करने वाले गिरफ्तार (Screen Shot). दोस्त की हत्या करने वाले गिरफ्तार (Screen Shot).
सूरज सिंह
  • कानपुर,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

यूपी के कानपुर में एयरफोर्स कर्मी की हत्या कर दी गई थी. पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई थी. हत्या के 40 दिन बाद हत्यारे पुलिस की पकड़ में आ गए. एयरफोर्स कर्मी के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की थी और शव को हाईवे किनारे फेंक कर फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक, लव ट्रायंगल के चलते एयरफोर्स कर्मी की हत्या की गई थी.

Advertisement

दरअसल, मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे का है. यहां बरौर थाना क्षेत्र के थनवापुर गांव निवासी नितेश त्रिपाठी का शव सिकंदरा थाने के नेशनल हाईवे किनारे 12 जून की रात में पडा मिला था. नितेश के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने नितेश की हत्या का केस दर्ज किया था.

पुलिस ने जांच में फोरेंसिक टीम और साइबर टीम की भी मदद ली थी. साथ ही पुलिस की अन्य टीम भी मामले की जांच में लगाई गई थी. 40 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने नितेश के हत्यारों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. नितेश की जान लेने वाले उसके ही दो दोस्त निकले. पुलिस ने बरौर थाना क्षेत्र के धनवापुर का रहने वाल सूरज शुक्ला और कानपुर के बर्रा का रहने वाले अनुज यादव को गिरफ्तार किया.

Advertisement
12 जून को मिली थी नितेश की लाश (Photo Aajtak).

लव ट्रायंगल में की गई थी हत्या - पुलिस

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सूरज एक लड़की के संपर्क में था. सूरज उससे प्यार करता था. इसी दौरान सूरज की प्रेमिका नितेश को पसंद करने लगी थी. यह बात जब सूरज को पता चली तो वह बौखला गया. उसने नितेश की हत्या का प्लान बनाया और अपने दोस्त अनुज को भी उसमें शामिल किया. अनुज ने सूरज के पैसे उधार ले रखे थे इसलिए अनुज प्लान में शामिल हो गया. दोनों ने मिलकर नितेश की लोहे का हथियार (पाना) से मार-मारकर हत्या कर दी और फिर शव को हाईवे के किनारे फेंक दिया था.

दोनों आरोपी भेजे गए जेल - एसपी 

मामले पर एडिशनल एसपी राजेश पांडे का कहना है कि एयरफोर्स कर्मी की लाश मिली थी. जांच में सामने आया कि लव ट्रायंगल में हत्या को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. उनके ऊपर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement