Advertisement

सुल्तानपुर डकैती कांड: कौन है अजय यादव जिसका STF ने किया एनकाउंटर? जानिए क्राइम कुंडली

Sultanpur Robbery Case: अजय यादव पर 1 लाख का इनाम था और वह सुल्तानपुर डकैती कांड के बाद से फरार चल रहा था. आज तड़के STF, SOG और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अजय पकड़ा गया.

सुल्तानपुर: एनकाउंटर में घायल अजय यादव सुल्तानपुर: एनकाउंटर में घायल अजय यादव
नितिन श्रीवास्तव
  • सुल्तानपुर ,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

सुल्तानपुर डकैती कांड के एक और आरोपी अजय यादव उर्फ डीएम को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से 4 किलो चांदी बरामद हुई है. अजय यादव पर 1 लाख का इनाम था और वह डकैती कांड के बाद से फरार चल रहा था. आज तड़के STF, SOG और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अजय पकड़ा गया. हालांकि, उसने पुलिस टीम पर फायर कर भागने की कोशिश की लेकिन जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया. आइए जानते हैं अजय यादव की क्रिमिनल हिस्ट्री...  

Advertisement

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए अजय यादव (डीएम) पर 5 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें छिनैती, चोरी, डकैती के केस शामिल हैं. तीन केस जौनपुर में और एक-एक प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर में दर्ज है. अजय मूल रूप से थाना सिंगरामऊ (जौनपुर) का रहने वाला है. 

गौरतलब हो कि सुल्तानपुर कांड में इससे पहले जिस मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया गया था, वह भी जौनपुर जिले का रहने वाला था. मंगेश के एनकाउंटर को लेकर काफी विवाद हुआ, नेताओं और परिजनों ने एनकाउंटर को फर्जी बताया. हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी और तमाम साक्ष्यों को पेश करते हुए दावा कि मंगेश यादव ने साथियों संग सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. मंगेश पर 7 केस दर्ज थे. 

दरअसल, बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर के नगर कोतवाली के चौक इलाके में भरत जी सोनी नाम के सर्राफा व्यवसाय के यहां दिनदहाड़े दो बाइक पर पहुंचे पांच बदमाशों ने करोड़ों के जेवरात और नगदी लूट ली थी. घटना की जानकारी लगते ही जिले सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही शुरू की तो घटना के दो दिन बाद ही मास्टरमाइंड विपिन सिंह ने रायबरेली कोर्ट में दूसरे मामले में सरेंडर कर दिया. इसके कुछ दिन बाद तीन अन्य लोगों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (सुल्तानपुर) सोमेन वर्मा की बाइट- 
 

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मंगेश यादव को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. इसी मामले में पुलिस फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश कर रही थी. तभी आज सुबह एसटीएफ और स्थानीय एसओजी पुलिस को सूचना लगी कि मामले में वांछित चल रहा एक लाख का इनामिया बदमाश अजय यादव जयसिंहपुर क्षेत्र में आ रहा है. 

जिसपर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू की और मोइली गांव के पास एसटीएफ, एसओजी, जयसिंहपुर और नगर कोतवाली पुलिस ने अजय यादव को घेर लिया और सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन सरेंडर करने के बजाय अजय ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में अजय के पैर में गोली लग गई. आनन-फानन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement