Advertisement

यूपी: थाने पहुंची सोशल मीडिया की लड़ाई... मंत्री एके शर्मा के भाई ने सपा मीडिया सेल पर कराई FIR, जानिए पूरा मामला

यूपी के मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मीडिया सेल के बीच सोशल मीडिया पर जारी विवाद ने कानूनी रूप ले लिया है. मंत्री एके शर्मा के भाई की तहरीर पर मऊ जिले में एफआईआर दर्ज की गई है.

यूपी के मंत्री एके शर्मा और सपा मीडिया सेल के बीच जुबानी जंग यूपी के मंत्री एके शर्मा और सपा मीडिया सेल के बीच जुबानी जंग
राम किंकर सिंह
  • मऊ ,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

सोशल मीडिया पर यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा के ऑफिस के 'एक्स' हैंडल और समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के 'एक्स' हैंडल के बीच तीखी नोकझोंक सुर्खियों में है. दोनों ओर से एक-दूसरे पर बयान दिए गए. लेकिन अब इस विवाद ने कानूनी रूप ले लिया है. मंत्री एके शर्मा के भाई ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों और उसके 'एक्स' हैंडल के खिलाफ बीजेपी नेता को बदनाम करने का मामला मऊ जिले में दर्ज कराया है

Advertisement

बता दें कि एके शर्मा के ऑफिस और सपा मीडिया सेल के बीच बिजली, सफाई, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे विभिन्न मुद्दों पर तीखी नोकझोंक 1 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुरू हुई थी. मगर बाद में ये बातचीत आपत्तिजनक भाषा और गाली-गलौज में बदल गई. 

इस बाबत एके शर्मा के ऑफिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा है-  "मंत्री के भाई ने सपा नेताओं और सपा मीडिया सेल के खिलाफ मऊ जिले के एक थाने में परिवार के सदस्यों की मानहानि समेत विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. उम्मीद है कि सरकार और पुलिस इस पर संज्ञान लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी." 

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा मीडिया सेल ने आश्चर्य जताया कि क्या अपने भाई के जरिए एफआईआर दर्ज करवाकर मंत्री ने यह साबित कर दिया है कि उनके खिलाफ "भ्रष्टाचार की खबरें" सच हैं. 

Advertisement

सपा मीडिया सेल का बयान

इसको लेकर सपा मीडिया सेल ने सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया- "बीजेपी के अंदरूनी हलकों में भी मंत्री के भाई-भतीजावाद/भ्रष्टाचार को लेकर काफी चर्चा चल रही है." पोस्ट में आगे कहा गया- "क्या मंत्री ने अंदर की जो खबरें सामने आ रही हैं, उनकी पुष्टि की है? मंत्री बहुत परेशान हैं. भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आने पर यह और बढ़ जाएगा." पोस्ट में एके शर्मा के शहरी विकास और बिजली विभागों के बारे में खबरों की कतरनों के साथ कई पोस्ट भी जारी किए गए. 

मालूम हो कि सफाई कर्मचारियों से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए सपा मीडिया सेल ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक पोस्ट किया था. इससे पहले एके शर्मा के ऑफिस के हैंडल से की गई पोस्ट में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था. 

इस बारे में पूछे जाने पर सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा- "बीजेपी हमेशा हमारे खिलाफ (असंसदीय भाषा) बोलती है... बीजेपी ही हर चीज की शुरुआत करती है और ऐसी स्थिति पैदा करती है."

वहीं, यूपी बीजेपी के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा- "भ्रष्टाचार और लूटपाट सपा सरकार की कार्य संस्कृति रही है. जनता द्वारा नकारे जाने से समाजवादियों में काफी हताशा और निराशा है. यह अपने अपराधों को छिपाने और अपशब्दों का इस्तेमाल करके अपनी कुंठा निकालने का एक निरर्थक प्रयास है. जनता सपा को फिर से जवाब देगी."

Advertisement

मंत्री के भाई ने एफआईआर में क्या लिखा?

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के भाई ने पुलिस को जो शिकायती पत्र दिया है उसमें उन्होंने लिखा- समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के अराजक तत्व सपा नेताओं की शह पर हमें एवं हमारे परिवार को बदनाम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. उनके द्वारा परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है और छवि को खराब करने की कोशिश की गई. जिसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में भारी आक्रोश है और वह कोई घटना कारित कर सकते हैं. 

फिलहाल, मुकदमा दर्ज होने के बाद इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस के द्वारा बयान जारी किया गया है. सीओ अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर की गई पोस्ट को लेकर आज थाना सरायलखंसी पर अरुण कुमार शर्मा के द्वारा एक तहरीर दी गई, जिसमें माननीय मंत्री जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवं कुछ अन्य बातों को लेकर उन्होंने आवेदन पत्र दिया था. जिस पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है. थाने पर उक्त पोस्ट को लेकर प्रारंभिक जांच के लिए मुकदमा दर्ज करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement