Advertisement

Akash Anand: 'परीक्षा कठिन और लड़ाई लंबी है...', सामने आई BSP के सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया

आकाश आनंद ने बसपा के सभी पदों से हटाने जाने के बाद प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि मायावती जी द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है. ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं.

आकाश आनंद और मायावती आकाश आनंद और मायावती
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के  सभी पदों से हटा दिया है.मायावती के इस फैसले के एक दिन बाद आकाश आनंद की प्रतिक्रिया सामने आई है.  

आकाश ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि ' मैं परमपूज्य आदरणीय बहन कु.मायावती जी का कैडर हूं, और उनके नेतृत्व में मैने त्याग,निष्ठा और समर्पण के कभी ना भूलने वाले सबक सीखे हैं, ये सब मेरे लिए केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं. आदरणीय बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है, मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं उस फैसले के साथ खड़ा हूं.

Advertisement

 आदरणीय बहन कु. मायावती जी द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है. ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं. बहुजन मिशन और मूवमेंट के एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह, मैं पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा.

कुछ विरोधी दल के लोग ये सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर समाप्त हो गया, उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलित, शोषित, वंचित और गरीबों के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है. यह एक विचार है, एक आंदोलन है, जिसे दबाया नहीं जा सकता. इस मशाल को जलाए रखने और इसके लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए लाखों आकाश आनंद हमेशा तैयार हैं '.

Advertisement

मायावती ने आनंद कुमार की तारीफ भी की थी

रविवार को बसपा के शीर्ष नेताओं की बैठक में मायावती ने कई बड़े बदलाव किए थे. उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया, जो पूरे देश में पार्टी के कामकाज को देखेंगे. मायावती ने कहा कि आनंद कुमार ने हमेशा पार्टी के लिए निष्ठा से काम किया है. उन्होंने बताया कि आनंद कुमार सरकारी नौकरी छोड़कर बसपा के लिए काम करने आए थे और पार्टी के संस्थापक कांशीराम की तबीयत खराब होने पर उनकी सेवा भी की थी. उन्होंने यह भी बताया कि उनके भाई ने अपने बच्चों की शादी राजनीतिक परिवारों में नहीं करने का फैसला किया है ताकि कोई भी पार्टी को नुकसान न पहुंचा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement