
समाजवादी पार्टी (सपा) के बागी विधायकों ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान उनके बीच राजनीतिक चर्चा हुई. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब इस मुलाकात पर निशाना साधते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है.
सपा विधायक राकेश प्रताप, विनोद चतुर्वेदी और अभय सिंह ने मंगलवार को गृह मंत्री से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई.
उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'जो अपने दर से दगा करता है, वो दर-दर भटकता है.' सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पोस्ट के माध्यम से शायराना अंदाज में बागी विधायकों की दिल्ली में गृह मंत्री से हुई मुलाकात पर निशाना साधा.
उत्तराखंड में कई जगहों के नाम बदले जाने पर भी कसा तंज
इससे पहले मंगलवार को ही अखिलेश यादव ने उत्तराखंड सरकार द्वारा कई जगहों के नाम बदले जाने पर भी तंज कसा था. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का नाम अब उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए. यूपी का नाम भी उत्तराखंड से जोड़ दीजिए. दरअसल, पूर्व में उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों/रेलवे स्टेशनों/जिलों का नाम बदला जा चुका है.
'कुंभ में कितने हिंदू मरे, गिनती बताएं'
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के महाकुंभ और सड़क पर नमाज वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि कुंभ में 66 करोड़ लोग आए, अगर 66 करोड़ लोगों को गिन सकते हैं, तो उन हिंदुओं के बारे में भी बताएं कि कितने हिंदू खो गए भगदड़ में. कितने हिंदू मारे गए कुंभ में. उनकी भी गिनती बताएं.
'हम वक्फ बिल के खिलाफ'
वक्फ बिल पर अखिलेश यादव ने दो टूक कहा कि हम इस बिल के खिलाफ हैं. क्योंकि बीजेपी हर जगह अपना कंट्रोल चाहती है. ये संविधान के खिलाफ़ है. अखिलेश ने कहा, 'देश की अधिकांश पार्टियां इस विधेयक के खिलाफ हैं. राजनीतिक दल इसका विरोध करेंगे. समाजवादी पार्टी भी इस विधेयक के खिलाफ है. हम संसद में इसका विरोध करेंगे.'