Advertisement

'तो पूरे देश में भेजे जाएं संगम के जल से भरे टैंकर', त्रिवेणी का जल संभल पहुंचने पर बोले अखिलेश

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, 'उप्र के हर जिले में त्रिवेणी-जल भेजना यदि सच में आस्था का विषय है तो फिर सम्पूर्ण देश में ऐसे ही टैंकर भर-भर कर भेजे जाएं.' 

अखिलेश यादव. (फाइल फोटो) अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फायर बिग्रेड की गाड़ी के संभल त्रिवेणी का जल लेकर पहुंचने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि त्रिवेणी का जल भेजना यदि आस्था का विषय है तो पूरे देश में ऐसे ही टैंकर भर कर भेजे जाएं.

दरअसल, महाकुंभ से संभल आई एक फायर बिग्रेड की गाड़ी अपने साथ त्रिवेणी का 700 लीटर जल लेकर लौटी थी. इस जल को पूरे विधि-विधान के साथ 68 तीर्थों और 19 कूपों में प्रवाहित किया गया है. साथ ही संगम के जल से क्षेमनाथ मंदिर स्थित कुंड में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का जलाभिषेक भी किया गया.

Advertisement

इसी को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बिना नाम लिया निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. अखिलेश ने एक्स पर लिखा, उप्र के हर जिले में त्रिवेणी-जल भेजना यदि सच में आस्था का विषय है तो फिर सम्पूर्ण देश में ऐसे ही टैंकर भर-भर कर भेजे जाएं.

बता दें कि महाकुंभ का जल लेकर संभल पहुंची फायर बिग्रेड की इन गाड़ियों का संभल के मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement